Posts

Showing posts from April, 2016

Aaj ki baat

Image
संघ परिवार को मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल उठाने का कोइ अधिकार नहीं है: स्वामी अग्निवेश देशभक्ति तथा देशद्रोह पर चल रही राजनीतिक रूप से प्रेरित उग्र बहस के चलते, प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने राट्रीय स्वंम सेवक संघ (RSS) एंवम उसके सहयोगियों  से मुसलमानों की देशभक्ति पर शंका व्यक्त केरने के पीछे उनकी चेष्ठा पर प्रशन खडा किया है।   रविवार को दिल्ली में आल इंडिया मिल्ली काउंसिल द्ववारा “शान्ति और न्याय” पर आयोजित एक राट्रीय सम्मेलन में बधुआ मज़दूर मुक्ति मोर्चा (Bonded Labor Liberation Front) के अध्यक्ष ,स्वामी अग्निवेश ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा –“ मैं 10 नहीं 20 नहीं बल्कि सेकडों,हज़ारों ऐसे मुसलमानों के नाम बता सकता हूं जिन्होने कारावास में अत्याचार सहा और आगे बढ कर फांसी को गले लगाया। मैं  देशभक्ति का प्रमाण पत्र देने वाले इन लोगो से यह पूछना चाहता हूं कि क्या ये लोग संघ परिवार में से एक भी नाम सामने ला सकते हैं जो ब्रिटिश राज के खिलाफ़ लडते हुए फांसी पर लटका हो।संघ परिवार से एक या दो नाम हमारे सामने आते हैं,किंतु वह भी देशभक्ति के लिए नहीं बल्क...