Posts

Showing posts from November, 2017

सोहराबुद्दीन केस आपको याद होगा...

सोहराबुद्दीन केस आपको याद होगा... गुजरात पुलिस ने एक कथित फेक एनकाउंटर रच कर सोहराबुद्दीन को मार डाला था...इस केस में अमित शाह का भी नाम शामिल था...सोहराबुद्दीन केस मुंबई की सीबीआई अदालत के जज बृजगोपाल हरिकृष्ण लोया के पास था...2014 में मोदी सरकार बन जाने के बाद अचानक जज साहब की बेहद संदेहास्पद परिस्थिति में मृत्यु हो गयी...!!! एक अंग्रेजी पत्रिका कारवाँ ने यह खबर छापी है कि जज लोया के परिवार ने अब इस समूचे घटनाक्रम पर गंभीर सवाल उठाए हैं...परिवार का कहना है की  जज की मौत के पीछे गहरी साज़िश है....परिवार का कहना है संदेहास्पद परिस्थितियों में जस्टिस लोया का शव नागपुर के सरकारी गेस्टहाउस में मिला था...इस मामले में तत्कालीन भाजपा सरकार ने हार्टफेलियर का रूप दिया था...!!! परिवार ने इस संदिग्ध मौत पर निम्न सवाल उठाए हैं... 1-जस्टिस लोया की मौत कब हुई, इस पर अफसर से लेकर डॉक्टर तक खामोश क्यों हैं...? तमाम छानबीन के बाद भी अब तक मौत की टाइमिंग का खुलासा क्यों नहीं हुआ...??? 2- 48 वर्षीय जस्टिस लोया की हार्ट अटैक से जुड़ी कोई से  मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी,फिर मौत का हार्टअटैक से कनेक्श...