Posts

Showing posts from November, 2015

Aaj ki Baat mere Sath !

कभी ये क्यों नहीं पूछा गया कि इराक में 10 लाख मुसलमानों को मौत के घाट उतारने वाले अमेरिका का धर्म क्या है ? कभी ये क्यों नहीं कहा कि लाखों फिलिस्तीनियों की हत्या करने वाले इस्राएलियों का धर्म क्या है ? कभी ये कहने के लिये ज़बान क्यों नहीं चली कि हजारों रोहिंग्याई मुसलमानों के हत्यारे भिक्षुओं का धर्म क्या है ? कभी ये कहने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाए कि गुजरात में 5000 मुसलमानों को जला कर मार डालने वालों का धर्म क्या था ? आखिर जब किसी (नाम धारी) मुस्लिम संगठन द्वारा की गई हत्याएं इस्लाम के खाते में जमा कर दीं जाती हैं तो ईसाईयों, यहूदियों, बौद्धों और हिन्दुओं द्वारा की गई हत्याओं का क्रेडिट उनके धर्म को क्यों नहीं दे देते...??
Image

M.S.Tours & Travels Mrbi 🎉 Khush Khabari 🎉 Inshaallah Eid e Mildun Nadi ke Bad January me Umraah Ka irada Hai. Saiyed Jillani Miya MADNI SARKAR GROUP MORBI ( 555 )

Image

M.S.Tours & Travels Mrbi 🎉 Khush Khabari 🎉 Inshaallah Eid e Mildun Nadi ke Bad January me Umraah Ka irada Hai. Saiyed Jillani Miya MADNI SARKAR GROUP MORBI ( 555 )

Image

Aaj ki Baat

यूपी पंचायत चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने आज़मगढ़ में दर्ज की शानदार जीत उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजे जहां राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के लिए मायूस करने वाले हैं वहीं बीजेपी के लिए भी किसी ग़म से कम नहीं है, लेकिन सबसे चौंकाने वाला नतीजा पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी से आया है. पीएम मोदी ने जिस जयापुर गांव को गोद लिया था, उस गांव की पंचायत की सीट से बीजेपी की शर्मनाक हार हुई है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के लिए खुशखबरी रही है. पंचायत चुनाव में इस पार्टी ने अपना खाता खोला है और पूर्वी यूपी के आजमगढ़ में एक सीटपर जीत दर्ज की है. दो सीटों पर आगे चल रही है. आपको बता दें कि यूपी चुनाव के नतीजे अखिलेश सरकार के लिए मुश्किल बढ़ाने वाले  हैं. अखिलेश के कई मंत्रियों के रिश्तेदार चुनाव हार गए हैं. इसी तरह अमेठी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया, जबकि बीजेपी भी बुरी तरह से पस्त है. बीएसपी की शानदार जीत देखी जा रही है.