Aaj ki Baat

यूपी पंचायत चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने आज़मगढ़ में दर्ज की शानदार जीत

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के नतीजे जहां राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के लिए मायूस करने वाले हैं वहीं बीजेपी के लिए भी किसी ग़म से कम नहीं है, लेकिन सबसे चौंकाने वाला नतीजा पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी से आया है.

पीएम मोदी ने जिस जयापुर गांव को गोद लिया था, उस गांव की पंचायत की सीट से बीजेपी की शर्मनाक हार हुई है.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के लिए खुशखबरी रही है. पंचायत चुनाव में इस पार्टी ने अपना खाता खोला है और पूर्वी यूपी के आजमगढ़ में एक सीटपर जीत दर्ज की है. दो सीटों पर आगे चल रही है.

आपको बता दें कि यूपी चुनाव के नतीजे अखिलेश सरकार के लिए मुश्किल बढ़ाने वाले  हैं. अखिलेश के कई मंत्रियों के रिश्तेदार चुनाव हार गए हैं. इसी तरह अमेठी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया, जबकि बीजेपी भी बुरी तरह से पस्त है. बीएसपी की शानदार जीत देखी जा रही है.

Comments

Popular posts from this blog

Zakat , زکاة

تراویح ، رمضان ، Ramzan, Taravih

زکاة - zakat