Posts

Showing posts from 2019

जाकर जम्मू-कश्मीर

जब राजा हरि सिंह ने भारत सरकार के साथ धारा 370 के साथ समझौता किया था तब जाकर जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल किया गया.  आज धारा 370 खत्म हुई तो समझौता भी खत्म हो गया. अब पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान का हो गया औऱ चीन के कब्ज़े की जमीन भी चीन की हो जायेगी. यानि कहा जाए तो बैठे बिठाए पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान को मिल गया?  सोचिए.... अमेरिका, भारत, पाकिस्तान और चीन इन सब को ध्यान में रखिये फिर अगर कुछ जवाब हो तो सभ्य तरीक़े से देने का प्रयास कीजियेगा - पाकिस्तान हमेशा से क्यों चाहता था कि जम्मू-कश्मीर को 3 हिस्से में बांटा जाए। और हाल में ही ट्रम्प से मिलने इमरान खान गए और आज मोदी ने कश्मीर को दो भागों में बाँट दिया। क्या इससे चीन को उस प्रान्त में मजबूती नहीं मिलेगी? क्या Pok से हमने संवैधानिक अधिकार विड्रॉ कर लिया हमने और नीलम घाटी में चीन का दखल भी है? डर इस बात का है कि कश्मीर जो हमारी जन्नत थी कहीं वो अमेरिका और चीन का दस्तरख्वान न बन जाए, पहले समस्या तो सिर्फ कश्मीर में था अब दो राज्य होने से पाकिस्तान और चीन दोनों का दबाब बढेगा। आज मिडिया और सरकार जश्न मना रही है धारा 370 हट...

कश्मी’र मामले में कू’दा तु’क्री, इमरान खान ने ए’र्दोगन को फोन लगा बताई पू’री बात तो मिला जवाब

क’श्मीर मामले को लेकर अब पाकिस्तान की तरफ से भी बयान आने का सिलसिला शुरू हो गया है और ज़ाहिर सी बात है कि भारत ने जो यह एतिहासिक कदम उठाया है, उससे पाकिस्तान परेशान हो चला  है. आपको बता दें कि अभी हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया था जिसमे उन्होंने कहा था कि मोदी ने उनसे क’श्मीर के मामले में मध्यस्था करने को कहा था. हालाँकि ट्रंप के इस दावे को भारत ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था. और साफ़ कहा था कि इस मामले में भारत किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगा. वहीँ इस बीच जब भारत सर’कार ने क’श्मीर से स्पेशल स्टेट का दर्जा हटा दिया है और उसे केंद्र शासित राज्य बना दिया है तो ऐसे में अब इसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. खबर है कि पाक के पीएम इमरान खान ने इस बीच तुक्री के राष्ट्रपति एरदोगन से इस मामले पर फोन करके बीतचीत की है. हालाँकि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है, इसे लेकर तो अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन कहा जा रहा है कि इस दौरान एरदोगन ने इमरान को समझाया है और दोनों देशों से इस मामले में बातचीत को मज...