जाकर जम्मू-कश्मीर
जब राजा हरि सिंह ने भारत सरकार के साथ धारा 370 के साथ समझौता किया था तब जाकर जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल किया गया.
आज धारा 370 खत्म हुई तो समझौता भी खत्म हो गया. अब पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान का हो गया औऱ चीन के कब्ज़े की जमीन भी चीन की हो जायेगी. यानि कहा जाए तो बैठे बिठाए पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान को मिल गया?
सोचिए....
अमेरिका, भारत, पाकिस्तान और चीन इन सब को ध्यान में रखिये फिर अगर कुछ जवाब हो तो सभ्य तरीक़े से देने का प्रयास कीजियेगा -
पाकिस्तान हमेशा से क्यों चाहता था कि जम्मू-कश्मीर को 3 हिस्से में बांटा जाए। और हाल में ही ट्रम्प से मिलने इमरान खान गए और आज मोदी ने कश्मीर को दो भागों में बाँट दिया।
क्या इससे चीन को उस प्रान्त में मजबूती नहीं मिलेगी?
क्या Pok से हमने संवैधानिक अधिकार विड्रॉ कर लिया हमने और नीलम घाटी में चीन का दखल भी है?
डर इस बात का है कि कश्मीर जो हमारी जन्नत थी कहीं वो अमेरिका और चीन का दस्तरख्वान न बन जाए, पहले समस्या तो सिर्फ कश्मीर में था अब दो राज्य होने से पाकिस्तान और चीन दोनों का दबाब बढेगा।
आज मिडिया और सरकार जश्न मना रही है धारा 370 हटाने क बड़ा कदम बता रही है, जरा सोचिए नोटबंदी और जीएसटी लागू करते समय भी यही लोग बड़ा कदम बड़ा कदम कहकर आपको गुमराह किया था। उस वक्त भी हमने आपको आगाह किया था नुकसान होगा. बाद में क्या हुआ बेरोजगारी 45 साल का रिर्कोड तोड़ दी. अर्थव्यवस्था में पांचवे स्थान पर थे सातवें पर पहुँच गए. लाखों कपंनी बंद हो गई. हासिल क्या हुआ? वहीं हाल इस फैसले का भी होगा.
Comments
Post a Comment