कश्मी’र मामले में कू’दा तु’क्री, इमरान खान ने ए’र्दोगन को फोन लगा बताई पू’री बात तो मिला जवाब
क’श्मीर मामले को लेकर अब पाकिस्तान की तरफ से भी बयान आने का सिलसिला शुरू हो गया है और ज़ाहिर सी बात है कि भारत ने जो यह एतिहासिक कदम उठाया है, उससे पाकिस्तान परेशान हो चला है. आपको बता दें कि अभी हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया था जिसमे उन्होंने कहा था कि मोदी ने उनसे क’श्मीर के मामले में मध्यस्था करने को कहा था. हालाँकि ट्रंप के इस दावे को भारत ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था.
और साफ़ कहा था कि इस मामले में भारत किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेगा. वहीँ इस बीच जब भारत सर’कार ने क’श्मीर से स्पेशल स्टेट का दर्जा हटा दिया है और उसे केंद्र शासित राज्य बना दिया है तो ऐसे में अब इसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. खबर है कि पाक के पीएम इमरान खान ने इस बीच तुक्री के राष्ट्रपति एरदोगन से इस मामले पर फोन करके बीतचीत की है.
हालाँकि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है, इसे लेकर तो अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन कहा जा रहा है कि इस दौरान एरदोगन ने इमरान को समझाया है और दोनों देशों से इस मामले में बातचीत को मज़बूत करने पर जोर दिया है ताकि शान्ति बनी रहे. बहरहाल, आपको बता दें कि फिलहाल इस मामले की चर्चा दुनिया भर में हो रही है. हालाँकि कहा जा रहा है कि तुक्री ने भारत के इस फैसले पर चिंता जताई है और पाक के सहानुभूति जताई है.
लेकिन लेकिन अभी तक बाकी देशों की तरफ से खुलकर इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे इसलिए भी हो सकता है कि भारत हमेशा से क’श्मीर मामले को उसके और पाक के बीच का मामला मानते आया है. ऐसे में अगर कोई तीसरा देश इस मामले में पड़ता है तो ज़ाहिर सी बात है कि उसे भारत के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है.
Comments
Post a Comment