Kiya ye Ghundagardi Hai

मैं एयरपोर्ट के पास रहता हूं

ऐरोप्लेन की आवाज से मेरी नींद खुल जाती है।

*#ये_क्या_गुंडागर्दी_है?*


मैं रेलवे स्टेशन के पास रहता हूं

ट्रेन के भोपू से मेरी नींद खुल जाती है।

*#ये_क्या_गुंडागर्दी_है?*


मैं राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रहता हूं

वाहनों की आवाजों से मेरी नींद खुल जाती है।

*#ये_क्या_गुंडागर्दी_है?*


मैं हॉस्पिटल के पास रहता हूं

एम्बुलेंस की आवाज से मेरी नींद खुल जाती है

*#ये_क्या_गुंडागर्दी_है?*


हकीकत ये है कि हमारी नींद नहीं ख़राब हो रही है बल्कि हम असहिष्णु होते जा रहे हैं!

Comments

Popular posts from this blog

گائے کی قربانی شعار اسلام ہے

رد فرقہ قادیانیہ مرزائیہ