आज का संदेश?
आज का संदेश? *तुला, मधुमक्खी और सोना*
आपने अक्सर देखा होगा कि अगर कोई मक्खी सब्जी तौलते समय तराजू पर बैठ जाए तो सब्जी उगाने वाला मक्खी नहीं उड़ता, क्योंकि सब्जी उगाने वाला जानता है कि मक्खी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन अगर वही मक्खी सुनार के तराजू पर बैठ जाए सोने का वजन करते समय तो कम से कम 1000 रुपये का अंतर होगा। तो हम किसके साथ बैठते हैं, बैठते हैं, क्यों बैठते हैं, इन सभी चीजों का भी हमारे मूल्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वह हमें किस श्रेणी में रखती है और बताती है हम के हैं......!
Comments
Post a Comment