Aaj ki Baat
अमेरिका की आंतकवाद विरोधी वेबसाइट ने भारत के हिन्दुवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ RSS को आतंकी संगठन करार दिया है। अमेरिकी वेबसाइट टेर्रिज्म वॉच एंड वार्निंग नाम की वेबसाइट ने अपने साइट पर आरएसएस को आंतकी संगठन करार देते हुए उसे आंतकी संगठनों की सूची में शामिल किया है।
www.terrorism.com नाम की इस वेबसाइट ने संघ के बारे में लिखा है कि 'संघ ऐसा है, जो हिंदू राष्ट्र स्थापित करना चाहता है, इसलिए इसे आतंकी लिस्ट में रखा गया है और बीजेपी की उग्र वैचारिक जड़ माना जाता है।
आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर दुनियाभर के आतंकी संगठनों के बारे में लिखा जाता है और उनके बारे में जानकारी दी जाती है। इस वेबसाइट ने थ्रेट ग्रुप प्रोफाइल में संघ का नाम रखा है। इस वेबसाइट पर संघ के अलावा सिमी का नाम भी आंतकी संगठनों की लिस्ट में शामिल है।
#आरएसएस #rss #bjp #terrorism #watchandwarning #india #america #usa
http://www.terrorism.com/2014/04/26/rashtriya-swayamsevak-sangh-rss/
Comments
Post a Comment