Aaj Ki Baat !


विश्व के लोगो की सहानभूति बटोरने के लिए नकली जख्म बनाती इस्राइली सैनिक

गाजा पट्टी पर जारी इस्राइली हमलों के बीच दुनिया भर में विरोध का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। हमले का विरोध सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक में खूब चर्चित हो रहा है। अब फिलीस्तीन और इस्राइल के बीच प्रॉपेगैंडा वॉर भी छिड़ चुका है।

सोशल साइट्स पर इन्हीं ऐक्टिविटीज के बीच एक अलग तरह की तस्वीर भी चर्चा में है। इस तस्वीर में इस्राइली सेना की वर्दी पहले दो महिला सैनिकों को दिखाया गया है।

तस्वीर में एक महिला सैनिक दूसरी सैनिक के शरीर पर रंगों की सहायता से जख्म बनाती नजर आ रही है। हालांकि यह तस्वीर कितनी सच है इसपर अभी भी संशय है।

12 जुलाई को पोस्ट की गई इस तस्वीर को 20 घंटे से भी कम वक्त में 11 हजार 166 रीट्वीट मिल चुके हैं। 2,524 लोगों ने इसे फेवरिट मार्क भी किया है। इस्राइल और फिलीस्तीन के बीच टकराव का विरोध मानवाधिकार संगठनों के साथ पत्रकारिता जगत, छात्र संगठनों में भी दिखाई दे रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

Zakat , زکاة

تراویح ، رمضان ، Ramzan, Taravih

زکاة - zakat