Aaj Ki Baat !
लोगो का कहेना है की जो लोग अंग्रेजी बोलते है वो बहुत समझदार और पढ़े लिखे होते है।आज पहेली बार एक ऐसा इंसान देख रहा हूँ जिसके मन में तिरंगे का अपमान तो भरा हुआ है और अपनी संघी मानसिकता को भी दिखा रहा है तुम जैसे घटिया लोगो की वजहा से हिन्दुस्तान की धज्जियाँ उड़ी हुई है सबसे ज्यादा तुम मक्कारो ने विदेशों में पैसा जमा किया है और अवाम को मज़हब के नाम पर उलझा रक्खा है कभी झंडे के नाम पर उल्लू बनाते फिरते हो और अपने आपको हिन्दू भाई लोगो का अलमदार कहेते हो तुम जैसे लोगो ने मुल्क़ को सिर्फ दंग्गा और नफ़रत ही दिया है मज़हब के बीच में एक ऐसी राजनीति खेली है की आम इंसान तुम्हारी मक्कारी में आ जाता है अगर तू झंडा हर तरफ फैरायेगा तो इस बार 15 अगस्त को लाल किले पर फहेरा देना दिखा देना की जो कहा वो कर के दिखा दिया मियां औकात के अन्दर बात किया करो औकात वाली बात पूरी हो जाती है उसके बाहर की बात न किया करो नहीं तो नेकर फट जाती है अपने अलम्दारो से कहो विकास के पापा कहाँ है कब आएगा विकास कहाँ है विकास किधर जा कर चुप गया विकास अपनी ज़ात दिखाना शुरू कर दिया।भाई मुहं से बात अच्छी लगती है। वो जगह रिया ख़ारिज करने की है।इसलिए मुहं से बात किया करो। नहीं तो एक दिन जनता तुमको सड़को पर कुत्ते की तरहा पिटेगी उस दिन तुमको पता चलेगा की कहाँ से क्या किया जाता है समझ गए संघियों की गुलामी छोड़ो गाँघी वादी न बन सको तो कम से कम हिन्दुस्तानी ही बन कर दिखा दो मियां
Comments
Post a Comment