Aaj Ki Baat !
और इसी गहमागहमी के बीच एक और शर्मनाक कुकर्म किया है शिवसेना के सांसदों ने उन्होंने महाराष्ट्र सदन में मुस्लिम कर्मचारी को जबरदस्ती रोटी खिला उसका रोज़ा तुड़वाया। जाहिर है यह कार्य कोई अनपढ़ या मानसिक रूप से गुंडा करता तो इस पर इतना अफसोस न होता मगर ये कार्य उन लोगों ने किया है जो भारत जैसे विशाल देश की पंचायत के सदस्य हैं। ........ अच्छे दिन की तमन्ना रख के इन जैसे सामाजिक गुंडों को वोट देने वालों ... लानत है तुम पर ...
Comments
Post a Comment