Dil ki baat Aap ke sath
मैं अगर पेड़ काटने को मना करूँ तो मुझे ग्रीनपीस का एक्टिविस्ट बता दीजिये, मुस्लिम हाशिये पर हैं कहूँ तो ओवैसी से जोड़ दीजिये, अगर ये कहूँ कि औरंगजेब सेकुलर था ये कांग्रेस से जोड़ दीजिये कम्यूनल कहूँ तो बीजेपी का कार्यकर्ता बता दीजिये, मुझे कुछ भी कहने मत दीजिये ।
मेरे हर लफ्ज़ को बोलने से पहले ही उस पर कोई ना कोई 'टैग' ज़रूर लगा दीजिये श्रीमान!
Comments
Post a Comment