Posts

Showing posts from April, 2014

Aaj Ki Bat !

कहेते है गुजरात में मुस्लिम सुरक्षित है .....सुरक्षित नहीं दहेशत में है  =============== =========== राजकोट. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने चुनावी मौसम में मुसलमानों को निशाना बनाया है। तोगड़िया ने मुसलमानों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे हिंदू बहुल इलाकों से घर खाली करें। गुजरात के भावनगर में तोगड़िया ने शनिवार रात को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक मुस्लिम बिजनेसमैन के घर के बाहर हंगामा भी किया।  इस मुस्लिम बिजनेसमैन ने हिंदू बहुल क्षेत्र में हाल ही में घर खरीदा है। वीएचपी और बजरंग दल ऐसे सौदों का विरोध कर रहे हैं। तोगड़िया ने मुस्लिम बिजनेसमैन को 48 घंटों के भीतर खाली करने की धमकी दी और कहा यदि ऐसा नहीं किया गया तो उनके दफ्तर पर पत्थर, टायर और टमाटरों से हमला किया जाएगा। तोगड़िया ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस घर को अपने कब्जे में ले लें और इस पर बजरंग दल का बोर्ड टांग दें। गुजरात की यह इस घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कौमी एकता पार्टी के नेता अफजाल अंसारी ने कहा है कि मोदी के राज में मुसलमान सुरक्षित रहें...

Aaj Ki Bat !

मोदी का चुनावो में विरोध करने वाले , उनको वोट न देने वाले, उनकी चड्डीधारी विचारधारा का विरोध करने वालो को पाकिस्तानी करार देने वालो को महाकवि रविन्द्रनाथ टेगोर का जवाब....

Aaj Ki Bat !

एक अकेले तोगडिया ही नहीं, बल्कि इस मानसिकता को खत्म करना होगा, मगर अहम सवाल यह है कि इसे खत्म करेगा कौन ? अंधी, बहरी, गून्गी , न्यायपालिका का चाबुक तो केवल गरीब , असहाय, दलितों और मुसलमानों पर ही चलता है

Aaj Ki Bat !

आजम खान से न मुझे कोई लगाव है और न कोई हमदर्दी है उकसाने वाले और बेतुके बयान देने में आजम खान का कोई जवाब नहीं  मैं बिन मांगी सलाह किसी को नहीं देता लेकिन आजम खान को ज़रूर देना चाहता हूँ सिर्फ एक दिन के लिए आजम खान को अपना नाम बदलकर ''अमित कुमार'' रख लेना चाहिए फिर वह कुछ भी कर लेने के लिए,कुछ भी बोलने के लिए उन्माद भड़काने के लिए स्वतंत्र होंगे और इस में उनकी मदद ''लोकतन्त्र'' और ''कानून'' करेगा  जिस समुदाय के पास राजनैतिक संरक्षण नहीं होता है उसे दबाना,कुचलना,सज़ा देना सबसे आसन काम होता है आज भारत में हर समुदाय और हर जात विशेष की पार्टी है और उन्हें राजनैतिक संरक्षण है प्राप्त है कोई उन्हें छू भी नहीं सकता लेकिन मुस्लिमों की भारत में क्या स्तिथि है यह बताने की ज़रूरत नहीं जिस समुदाय के पास राजनैतिक संरक्षण होता है उसे पुलिस सेना,न्यायपालिका,प्रशासन हाँथ लगाने से पहले १००० बार सोचता है उसके हर बड़े से बड़े अपराध को माफ़ कर दिया जाता है  बदकिस्मती से मुस्लिमों के पास कुछ भी नहीं बचा जो इलीट तबका और मुस्लिमों की रहनुमाई कर सकता था वह पाकिस्तान चल...

Aaj Ki Bat !

प्रिय  वीएस संपत महोदय मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत सरकार महोदय  आज अखबार में पढ़ा कि भड़काऊ भाषण देने के मामले में भाजपा नेता अमित शाह पर लगे प्रतिबंध को आयोग ने वापस ले लिया है, वहीं दूसरी ओर यह भी लिखा था कि सपा नेता आजम खां पर प्रतिबंध बरकार रहेगा, कारण जो भी रहा हो, मगर आज़म ने गलत ही क्या कहा था ? जब तथाकथित राष्ट्रवादी यह कहते हैं कि मुसलमान अल्लाह हु अकबर का नारा देकर बम फोड़ते हैं तब कहीं से कोई आवाज नहीं उठती, जब उन्हें पाकिस्तानी कहा जाता है तब भी तमाम ऐजंसियां हरकत में नहीं आतीं उन लोगों की जुबां पर भी ताले लह जाते हैं जो दिन रात सैक्यूलरिज्म की दुहाई देते नहीं थकते. ऐसे में अगर आज़म ने कारगिल का उल्लेख करते हुऐ कह दिया कि वह जंग पाकिस्तान से भारतीय मुसलमानों ने अल्लाहु अकबर के नारे साथ जीती थी तो इसमें हर्ज क्या है ? मगर जिस शख्स को आपने माफी के काबिल समझकर उससे प्रतिबंध हटाया है आप यह क्यों भूल गये कि उसका दामन इशरत जहां, सादिक जमाल, सोहराबुद्दीन जैसे मासूमों के खून से रंगा है ? जबसे उसने बदला लेने की बात कही है तभी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ अजीब तरह की घटनाऐं ...

Aaj Ki Bat !

यदि आपने सत्य मेव जयते के आखिरी एपिसोड मे एक अपराधी नेता भैया राजा द्वारा बलात्कार कर के मार डाली गई बच्ची के माता पिता के आंसू देखे होंगे तो इस बात का फैसला आपने जरूर कर लिया होगा कि आप किसी अपराधी को वोट देकर सत्ता मे बलात्कारियो के समर्थकों को नहीं आने देंगे.... महिलाओं की सुरक्षा आज देश का एक बहुत सुलगता हुआ मुद्दा है, और बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ेगा कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर काॅन्ग्रेस को घेरने वाली बीजेपी खुद महिलाओं की इज्जत के सवालों मे बुरी तरह घिरी हुई है ....  अल्पसंख्यकों के विरुद्ध इसके द्वारा भड़काए गए दंगो मे हुए बलात्कारो को हम छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें तो इस पार्टी की "उपलब्धि" माना जाता है ... लेकिन आज ज़रा ये देखा जाए कि हिंदू बच्चियों, महिलाओं पर हुए अत्याचारों के प्रति ही बीजेपी कितनी संवेदनशील है ? क्या भाजपा के शासन मे हिन्दू बच्चियों की इज्जत सुरक्षित रहेगी और हिंदू महिलाओं की अस्मिता पर हुए हमले के आरोपियों को सजा बिना विलम्ब दिलवा दिया करेगी?  आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की अपनी गुजरात कैबिनेट मे ...

Aaj Ka Pegam 📣

Image

Aaj Ki Bat !

पता नहीं सियासत ने मुस्लिमो को क्या समझ रखा हैं ... कोई मुस्लिमो की खिलाफत पर जिन्दा हैं तो कोई मुस्लिमो के भरोसे पर जिन्दा हैं मगर मुस्लिमो के पास उम्मीदों के सिवा जिन्दा रहने की कोई वजह नज़र नहीं आती इस मुल्क में मुस्लिमो के अलावा भी कोई और मुद्दे हैं या नहीं सियासत करने के लिए, रोज अखबार उठता हूँ, टीवी चलाता हूँ, फेसबुक पे आता हूँ तो मुस्लिम, मुस्लिम, मुस्लिम मतलब मुस्लिम न हुए शेरेलेक होम्स की फिल्म हो गए जिसका हर सीन सनसनीखेज और रोमांच से भरपूर, मीडिया मुस्लिमो की सामान्य जीवन शैली को भी धार्मिक चश्मे से देखता हैं जैसे किसी भी दाढ़ी वाले ने अपने हलके पन की वजह से कोई उल-जुलूल बयान दिया नहीं के पूरा का पूरा मीडिया जुट जाता हैं उसे फतवा बनाने में, उसे फतवा दिखाने में, भाई जैसे सिर्फ लाल बत्ती लगा लेने से कोई कलेक्टर नहीं हो जाता उसी तरह दाढ़ी रख लेने से कोई मौलाना या मुफ़्ती नहीं हो जाता, और मौलाना मुफ़्ती भी तो गलती कर सकते हैं मगर इसे सारे मुस्लिम समाज से जोड़कर देखना गलत हैं ऐसी उल जुलूल बातो को इस्लाम मानना गलत हैं, मीडिया के इस रवैये से ये अहसास होता हैं की मीडिया एक सुनियोजित ...

Aaj Ki Bat !

आजम खान का यह बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और अति निंदनीय भी आजम खान ऐसे बेतुके बयान और फालतू बकवास वाले के बयान करने के चैंपियन माने जाते हैं भारतीय सेना के पराक्रम शौर्य,त्याग,बलिदान,वीरता को धर्म के आधार पर नहीं बाटा जा सकता है जो जीवन देश के काम आता है वह जीवन सबसे उत्तम होता है और वह माँ बहुत महान होती है जो शहीदों को जन्म देती है क्या अशफाक और बिस्मिल की दोस्ती और उनके बलिदान को धर्म के आधार पर बांटने की मूर्खता कोई कर सकता है ???? लेकिन थोडा इस पर भी गौर करिए मैं आजम खान के इस बेतुके और दुर्भाग्यपूर्ण बयान को जस्टिफाई नहीं करता लेकिन जो लोग भी भारत में मुस्लिमों की स्तिथि से पूरी तरह वाकिफ है क्या यह सच नहीं की आज के समय में मुस्लिम होना किसी अपराधी या अपराध बोध जैसा नहीं ????? क्या यह सच नहीं की आज मुस्लिमों को बहुत ज्यादा दबाया और कुचला जा रहा है ???? क्या यह सच नहीं की मुस्लिमों को २४ घंटे और ७ दिन अपने गले में ''देशभक्ति'' का सर्टिफिकेट डाल कर नहीं घूमना पड़ता है ????? क्या यह सच नहीं की कदम कदम पर मुस्लिमों को भारत से अपनी वफादारी साबित करने को कहा जाता है ???...

Aaj Ki Bat !

चड्डीधारी या तो अपने आप को ज्यादा होशियार समझते हैं या इस देश के हिन्दुओ को उल्लू क्योंकि ऐसी ऐसी झूठी बातें, किस्से कहानिया सोशल मीडिया पर चलाते हैं जिनमे सच्चाई न के बराबर होती हैं लेकिन वो जानते हैं की एक झूठ को बार बार बोला जाय जो उनके भगवान मोदी का हथियार हैं तो धीरे धीरे लोग यकीन करने लग जाते हैं.. ऐसा ही एक झूठ मुस्लिम रेजिमेंट को लेकर हैं.....जब भी मुस्लिमो के सेना में योगदान की बात आती हैं एक पुरानी झूठी और मनगढ़त कहानी सुनाना शुरू कर देते हैं जिसको हमे पहले भी कई बार एक्सपोज्ड किया की भारतीय सेना में आज दिन तक मुस्लिम रेजिमेंट बनी ही नहीं हैं और अगर बनी हैं तो उसका रिकॉर्ड भारतीय सेना के रिकॉर्ड में क्यों नहीं हैं जब भारतीय सेना की किसी वेबसाइट, किताब में इसका जिक्र नहीं हैं तो इन संघियों को राम लला की तरह मुस्लिम रेजिमेंट के प्रकट होने का खवाब कहाँ से आया... दरअसल ये इनके हजारो झूठो में से एक झूठ हैं जो भोले भाले हिन्दुओ के दिलो में मुस्लिमो के प्रति ज़हर घोलने वाली साज़िश का हिस्सा हैं ताकि हिन्दू वोटो का धुर्विकरण और इनकी दंगाई पार्टी बस जीत जाए....

Aaj Ki Bat !

10 साल से जारी घोटाले, भ्रष्टाचार और महंगाई के त्रस्त एक तबक़ा केजरीवाल को अपना नायक मानता है। इन तमाम सवालों को उठाते हुए केजरीवाल ने कांग्रेस की जमकर ख़बर ली। सोनिया, शिंदे, सलमान जैसों के खिलाफ तबीयत से मोर्चा खोला लेकिन इस दौरान उनपर शारीरिक हमला नहीं हुआ। केजरीवाल अब कांग्रेस को पीछे छोड़ बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। डेढ़ महीने से लगातार नरेंद्र मोदी को घेर रहे हैं और कई बार हिंसा का शिकार हो चुके हैं। कांग्रेस और बीजेपी में कम से कम यह बुनियादी फ़र्क़ है। कांग्रेस बड़े-से-बड़े हमले और आलोचना को हवा में उड़ा देती है जबकि बीजेपी पर सवाल की कीमत थप्पड़ और हिंसा से चुकानी पड़ती है।

Aaj Ki Bat !

पांचवीं तक पढ़ी उमा भारती ...    कमाल है पाचवी पढ़े लोग ...किस किस पर राज करेगे ...सोचो सोचो  मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी उमा भारती की संपत्ति में बीते दो वर्षों में 48.48 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। उमा ने 2012 में चरखारी विधानसभा चुनाव में 95.27 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति दर्शाई थी। जबकि, शुक्रवार को उन्होंने लोकसभा चुनाव के नामांकन में 1.43 करोड़ रुपये की संपत्ति का ब्योरा दिया है। इनमें छह किलो वजन के सोने-चांदी के बर्तन एवं भगवान के गहने हैं, जिनका मूल्य 35 लाख रुपये आका गया है। भाजपा प्रत्याशी उमा भारती पांचवीं पास हैं।

Aaj Ki Bat !

यह बात कितने लोग जानते हैं ????? यह नारा जो अक्सर आपको पुलिस और सेना के लोगों के बीच सुनायी देता है ''जय हिन्द'' किसने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को दिया था ?????? क्या जानते हैं आप ?????? ''जय हिन्द'' का यह नारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को किसी और ने नहीं बल्कि आबिद हसन सफरानी ने दिया था आबिद हसन सफरानी की मुलाकात नेताजी से जर्मनी में हुई थी आबिद हसन सफरानी जर्मनी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और वहीं उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर आजाद हिन्द फ़ौज ज्वाइन की थी बाद में चलकर आबिद हसन सफरानी नेताजी के पर्सनल सेक्रेटरी भी बने थे और आबिद हसन सर्फानी आजाद हिन्द फ़ौज में मेजर थे और उन्होंने अपने नाम आबिद हसन के आगे ''सफरानी'' शब्द इसलिए जोड़ा था ताकि हिन्दू मुस्लिम एक साथ मिलकर अंग्रेजों को भारत से खदेड़ सकें सफरानी का मतलब होता है ''भगवा'' विडम्बना देखिये आज़ादी की लडाई के दौरान अंग्रेजों की गुलामी करने वाले और लिख लिख क्र माफ़ी मांगने वाले आरएसएस,बीजेपी ने नेताजी जी को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर ''हिंदुत्व'' का समर...

Aaj Ki Bat !

विष्णु गुप्ता जैसे टुच्चे और सड़क छाप गुंडों को जब आरएसएस और भाजपा का समर्थन मिलता हैं तब ये कभी प्रशांत भूषण जैसे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील की ऑफिस में गुस्स कर मारपीट करते हैं, कभी संसद में गुसने की कोशिश करते हैं और कभी किसी पर भी स्याही फेंक देते हैं ....फिर कुछ नहीं होता इनका .....क्योंकि देश का क़ानून जनभावनाओ को देख कर फैसला करता हैं और पुलिस इनसे डरती हैं....अगर इन टुच्चो की जगह कोई मुसलमान लड़का होता तो अब तक आतंकवादी घोषित कर फांसी पर लटका देता इस देश की नपुसंक कानून वयवस्था... इनके इरादे और सोच देखिये....इनको खुद के बाप का तो सहीं ढंग से पता नहीं हैं लेकिन मुसलमानों को बाबर और औरंगजेब की औलादे और न जाने क्या क्या कहते हैं...अरे सुवर अपनी फेसबुक वाल पर फोटो एडिट कर के लगा देने और गालिया लिख देने से कोई बहादुर नहीं बन जाता ....बेटा जितना समर्थन तुम जैसे टुच्चो को मिला हुआ उसका आधा समर्थन भी इस देश के मुस्लिम युवाओं को मिल जाए तो तुम फेसबुक पर तो क्या सपनो में भी मुस्लिमो को गालिया देने से पहले पतलून आगे से गीली और पीछे से पीली कर दो... अगर इस देश में शान्ति बनाये रखनी हैं और ह...

Aaj Ki Bat !

भगवा आतंक ......मीडिया इन देशभक्तों का प्रचार नहीं कर रही .... महाराष्ट्र के कोल्हापुर में लक्ष्मी हिल के पास कागळ टाउन में बॉम्ब ही नहीं, बल्कि बॉम्ब बनाने की पूरी फैक्ट्री पकड़ी गयी है. पुलिस ने बॉम्ब बनाने का सामान जब्त किया है. अरेस्ट किये गये आतंकवादियों के नाम हैं 1) अजींक्या मनोहर भोपड़े 2) अनिकेत भिवाजी माली 3) निलेश बबंराओ पाटील 4) अनिल पोपट खारसे. सभी की उम्र 20 से 26 साल के बीच है. कागळ डिस्ट्रिक्ट कर्नाटक के बॉर्डर के पास है,  के अनुसारकर्नाटक मे ही रामसेने के मुखिया ने आत्मघाती दस्ते तैय्यार किये हैं. मुझे याद है बॉल ठाकरे का बयान जिसमे उसने कहा था क हमारे फिदायीन कुछ भी करने को तैय्यार हैं. अब मीडिया इन आतंकवादियों पर खामोश क्यों है? http:// twocircles.net/ 2014apr08/ maharashtra_poli ce_discovers_bo mb_making_facto ry_kolhapur_4_m en_arrested.htm l#.U0O5MaiSxQy # 01adi  —  with  Ali Rao ,  Jagat Narayan Joshi , Niyaz Mohammad ,  Ayodhya Prasad Gaur ,  Ashok Gehlot ,  Kamlesh Purohit , Puran Singh ,  Manikant Singh ,  Akbar...

Aaj Ki Bat !

जब से मैंने कोबरापोस्ट का स्टिंग "आपरेशन जन्मभूमि" देखा है, तब से ज़हन मे बार बार एक ही वाक्य गूंज रहा है ......"कुछ लोग जब तक नहीं मरेंगे तब तक ये आंदोलन आगे नहीं बढ़ सकेगा ....." यदि इनकी यही कार्यशैली है तो फिर इस आशंका को बल मिलता है कि इसी प्रकार की साजिश का शिकार साबरमती एक्सप्रेस मे अयोध्या से कारसेवा कर के लौट रहे कारसेवक भी बने, और देश को दंगों की आग मे झोंकने के लिए अपने ही लोगों द्वारा मार डाले गए प्रत्यक्षदर्शिय ों के अनुसार : गोधरा मे हुए ट्रेन अग्निकांड से पहले बोगी-6 मे सवार कार सेवक जगह जगह मार पीट और तोड़ फोड़ करते हुए आए थे (गोधरा से पहले दाहोद स्टेशन पर एक स्टाल वाले की दुकान मे इन कार सेवकों ने तोड़ फोड़ की थी जिसकी NCR वहाँ थाने मे दर्ज की गई थी) गोधरा स्टेशन पर इन कार सेवकों ने एक मुस्लिम लड़की को गलत इरादे से खींच कर ट्रेन मे बंधक बना लिया था और बोगी के सारे खिड़की दरवाजे बंद कर लिए थे लड़की को छुड़ाने के लिए लोगों ने बाहर से बोगी पर पत्थर भी मारे ...... लेकिन ट्रेन मे बाहर से आग लगाई गई सबूत इस बात के विरुद्ध हैं ..... सबूत बताते हैं कि आग लग...

Aaj Ki Bat!

एक साधारण आम इंसान ....जो एक प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री है बीच सड़क पर आम आदमी कि तरह घूमता है.. विरोधियों से थप्पड़ घूंसे खाता है .....फिर भी कोई सुरक्षा नहीं लेता  और न ही उसकी हिम्मत और हौसले में कहीं कोई कमी दिखती है .... एक """नर पिशाच क्रिमिनल""" जो जेड पल्स सिक्यूरिटी में रहता है ..डेढ़ सौ करोड़ के बुलेट प्रूफ आफिस में बैठता ....!!!! अपनी मौत से ऐसा डरता है कि कभी """उनीस साल कि लड़की"" को फ़र्ज़ी एनकाउंटर करवा के सहानुभूति बटोरता है और कभी बेकसूर युवक उसकी जान लेने कि योजना के नाम पर जेल में ठूंस दिए जाते हैं ...!!! इस """"आम आदमी और नर पिशाच क्रिमिनल""" के बीच का मूल अंतर ये है  कि आम आदमी बिलकुल आम आदमी कि तरह व्यवहार करता है और जनहित कि बात करता है .. और नरपिशाच क्रिमिनल हज़ारों के मेकअप और लाखों के कपडे पहन कर दस लाख रूपये प्रतिदिन हेलीकाप्टर खर्च से उड़ते हुए करोड़ों के मंच पर केवल अपने संघी गंदे खून का असर दिखाता है और लंफटबाज़ी करता है .......!!!!! Admin 02

Aaj Ki Bat !

80 सीटें हैं लोकसभा की उत्तर प्रदेश में लेकिन भाजपा को एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं मिला इन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिये, और आप कह रहे हैं भाजपा विरोधी नहीं है, आखिर कैसे ? जवाब दीजिये तथाकथित भाजपाईयों, राष्ट्रावादियों, हिदुत्व के ठेकेदारों जवाब दो जिस प्रदेश में 18 प्रतिशत मुस्लिम आबादी हो वहां पर भी भाजपा ने किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देकर किसका विरोध किया है ? जो पार्टी देश के संसाधनों, देश की राजनीति में मुस्लिमों को हिस्सेदार ही न मानती हों वह केवल मुस्लिम विरोधी नहीं बल्कि देश विरोधी है। और शाहिद सिद्दीकी, जफर सुरेश वाला, फर्जी मौलाना सुहेब कासमी कहते हैं कि भाजपा मुस्लिम विरोधी नहीं, जरा उनसे कोई मालूम करे जिसने मुसलमानों को हिस्सेदार ही न माना हो वह आखिर किसकी विरोधी है ? और मीडिया वालो तुम दाढ़ी टोपियों, वालों से तो मालूम कर रहे हो कि तुम भाजपा को वोट क्यों नहीं देते, कभी भाजपा के तथाकथित राष्ट्रवादियों से भी मालूम करते हो कि तुमने मुस्लिमो को चुनाव में उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया। लानत है तुम्हारी ऐसी गटर छाप मानसिकता पर, कायर हो तुम जो नौकरी के छिन जाने की वजह से सच्चा...

Aaj Ki Bat !

कुछ लोग बड़े उतावले हो रहे है ..की कब मोदी पीएम बने और दंगे फसाद करने का खुल के मौक़ा मिले ....... क्यों की कुछ लोग मोदी को सिर्फ इसलिए देश का पीएम बनाना चाहते है ..क्यों की उसने गुजरात में हजारो मुस्लिम की ह्त्या और बलात्कार करवाए .... वरना इस मोदी का ऐसा कोई कारनामा नहीं है जिस से देश को कोई फायदा हवा हो ....

Aaj Ki Bat !

आज अमर उजाला मे सामाजिक कार्यकर्ता और आईआईटी, दिल्ली से संबद्ध रितिका खेड़ा जी का आलेख छपा है, रितिका जी ने बताया कि गुजरात हमेशा से एक अग्रणी राज्य रहा है, और गुजरात का विकास मोदी युग की देन नहीं, बल्कि 80 के अंत और 90 के दशक मे कॉन्ग्रेस की सरकारों के समय ही गुजरात का विकास चरम पर था ॥ लेखिका का बचपन और युवावस्था के आरंभिक वर्ष गुजरात मे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए खुले और स्त्रियों के लिए अति सुरक्षित माहौल मे गुजरा ....  स्पष्ट है तब कोई "मोदी राज" नही था । गुजरात की एक बड़ी दौलत साम्प्रदायिक सौहार्द भी थी जो सौहार्द 2002 के बाद लोगों मे बाकी नहीं रहा इसी परिप्रेक्ष्य मे उमा भारती जी का "विनाश पुरुष" वाला बयान सुनिए और बताइए कि बीते 12 सालों मे गुजरात ने कुछ पाया है या केवल खोया ही खोया है ???

Aaj Ki Bat !

इस बार ''NOTA'' दिया है उसके बारे में तो सब जानते ही होंगे पर एक और तथ्य सामने आया है वो शायद आप लोगो को न पता हो अगर किसी क्षेत्र से चार प्रत्याशी खड़े हो  A  B C अगर B को सबसे ज्यादा वोट पड़े यानी 2 लाख  पर अगर ''NOTA'' को 3 लाख वोट पड़े तो वहाँ का चुनाव रद्द किया जायेगा मतलब जनता ने अगर ''NOTA'' को ज्यादा सेलेक्ट करती है तो वहाँ दोबारा चुनाव होगा और वो प्रत्याशी दोबारा उस क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सकते है...ये जनता के लिए चुनाव आयोग का एक अच्छा कदम ...

Aaj Ki Bat !

✪भ्रष्टाचार में धूम मचाने वाला कर्नाटक का पूर्व भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा नरेंद्र मोदी के साथ... ✪भ्रष्टाचार की कंपनियाँ चलाने वाला नितिन गड़बड़ी नरेंद्र मोदी के साथ... ✪टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारियों पर बंदूक तानने वाला पोरबंदर से पूर्व कांग्रेसी सांसद विट्ठल राडाड़िया नरेंद्र मोदी के साथ... ✪फर्जी एनकाउंटर और महलाओं की जासूसी करवाने वाला अमित शाह नरेंद्र मोदी के साथ... ✪450 करोड के मछली घोटाले का करने वाला पुरषोतम सोलंकी नरेंद्र मोदी के साथ... ✪खनन घोटाले में 3 साल की सजा पाने वाला बाबूलाल बुखारिया नरेंद्र मोदी के साथ... ✪आरटीआई एक्टिविस्ट अमित जेठवा मर्डर केस में शामिल दीनू सोलंकी नरेंद्र मोदी के साथ... ✪बोकारो स्टील प्लांट में कथित भर्ती घोटाले में शामिल लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान नरेंद्र मोदी के साथ... ✪शिक्षकों की भर्ती संबंधी घोटाले में जेल की सजा पा चुका इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला नरेंद्र मोदी के साथ... ✪लालू यादव का बेहद करीबी रह चुका रामकृपाल नरेंद्र मोदी के साथ... ✪मुजफ्फरनगर दंगों के चार आरोपी सुरेश राणा, हुकुम सिंह, संगीत सोम और भारतेंदु सि...

Aaj Ki Bat !

कांग्रेस  आज़ादी के बाद से सत्ता में रही, इसकी नाक के निचे मुस्लिम विरोधी विचारधारा अपनी व्यापकता को बढाती रही, इस विचारधारा ने दंगे करवाये, मुस्लिमो का कत्ले आम किया, मुस्लिमो को बर्बाद कर दिया, और कांग्रेस के नेता मुस्लिमो कि जली हुई बस्तियों में घड़ियाली आंसू बहाने से ज्यादा कुछ नहीं कर पाये, कहाँ से शुरू करू और कहाँ ख़त्म, बीजेपी खुलकर मुस्लिमो का विरोध करने पर भी उतना नुक्सान नहीं कर पाई हैं जितना कांग्रेस ने छिप कर मुस्लिमो को नुक्सान पहुँचाया हैं,  जो मुस्लिम मोदी को रोकने के लिए कांग्रेस का साथ देने कि कह रहे हैं क्या वो बता सकते हैं के कांग्रेस किस तरह से बीजेपी से कम हैं खासतौर से मुस्लिमो के मुआमले में  अंध विशवास ने ही आज मुस्लिमो कि हालत ये कर दी हैं सोचसमझ कर वोट दे

Aaj Ki Bat !

बीजेपी का विरोध करना मुसलमानो कि मज़बूरी हैं तो कांग्रेस का विरोध करना समझदारी …  बस बहुत हुआ अब मुसलमान इस देश कि राजनैतिक चौसर का गुलाम नहीं रहने वाला, जब तक मुसलमान राजनैतिक रूप से खुद के पैरो पर खड़ा नहीं होगा तब तक ये राजनीति के टुच्चे खिलाडी उसे फूटबाल समझ कर अपने फायदे नुक्सान के लिए लात मारते रहेंगे और मुसलमान हर नेता के सामने हाथ जोड़कर भीख मांगता नज़र आएगा, पिछले 10 साल से कांग्रेस सरकार में रही हैं क्या वो चाहती तो गुजरात दंगो के अपराधियो पर दोष सिद्ध नहीं कर सकती , पिछले 10 साल में क्या आतंकवाद के नाम पर श्रीलंका कि पुलिस ने बेकसूर भारतीय मुस्लिम नौजवानो को जैलो में भरा हैं, क्या 10 साल में सच्चर और रंगनाथन कमेटी कि रिपोर्ट को लागू नहीं कर सकती थी, मुजफ्फरनगर दंगो के बाद जाटो को खुश करने के लिए आरक्षण दिया जाता हैं और मुस्लिमो को बाबा जी का ठुल्लु, बीजेपी मुस्लिमो के कातिलो को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाती हैं और मुस्लिमो कि धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले चुनाव प्रचार करती हैं और कांग्रेस कि तरफ से उसे मौन समर्थन, ये दोनों ही राजनैतिक दल मुस्लिमो के खुले विरोध में हैं...

Aaj Ki Bat !

अमित शाह पर दो दो एफआईआर हो गयी हैं लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ इमरान मसूद एक आपत्तिजनक बयान देता है तो तुरंत कार्रवाही होती है ''लोकतंत्र'' और ''कानून'' के बारे में यदि कोई कहे की ''इसकी नज़रों में सभी समान होते हैं'' तो इससे बड़ा कोई झूठ नहीं ''लोकतंत्र'' तो सिर्फ संख्याबल है यानी यह बहुमत का खेल जिसकी संख्या कम उसकी कोई सुनने वाला नहीं उस पर सभी तरह के अत्याचार सही माने जाते हैं

Aaj Ki Bat !

अरबी उर्दू की किताबे जलाने वाले अब उर्दू के प्रसार की बात कर रहे है .... मदरसों में आतंकवादीवादी बनते है कहेने वाले ..अब मदरसों का आधुनिकरण करने की बात कर रहे है .... कमाल के गिरगिट है यार .....इनका रंग बदलता देख ...गिरगिट भी शर्म से मर जाए ......

Aaj Ki Bat !

आप सड़क से लेकर संसद तक मुस्लिमो का विरोध करते हो, मुस्लिम मोहल्ले में एक नाली भी बने तो आप उसे मुस्लिम तुष्टिकरण कि पराकाष्ठा बताकर आसमान सर पे उठा लेते हो, आप विभिन्न संघठनो के जरिये आम जनता को देश के गद्दार के रूप में मुस्लिमो को ठहराते हो, आप समाज में दंगो का जहर फैलाकर मुस्लिमो को क़त्ल करते हो, बलात्कार करते हो, उनके घर दूकान जला देते हो, उन्हें सड़क पर ले आते हो, और इन सबके जिम्मेदार लोगो को राष्ट्रिय गौरव बनाकर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाते हो, इन्साफ के नाम पर मुस्लिमो को धमकाते हो और चुनाव के वक़्त लच्छेदार बाते कर उनके वोट हासिल करना चाहते हो  आप धन्य हो और साथ ही धन्य हैं वो लोग जो मुस्लिमो का सड़क पर बहता खून देखकर इस मुल्क कि तरक्की कि पराकाष्ठा देखते हैं धन्य हैं वो पुलिस और अदालते जिनके फैसले मजहब के आधार पर होते हैं और धन्य हैं वो हर एक आम आदमी जो इन्हे वोट डालता हैं

Aaj Ki Bat !

आप सड़क से लेकर संसद तक मुस्लिमो का विरोध करते हो, मुस्लिम मोहल्ले में एक नाली भी बने तो आप उसे मुस्लिम तुष्टिकरण कि पराकाष्ठा बताकर आसमान सर पे उठा लेते हो, आप विभिन्न संघठनो के जरिये आम जनता को देश के गद्दार के रूप में मुस्लिमो को ठहराते हो, आप समाज में दंगो का जहर फैलाकर मुस्लिमो को क़त्ल करते हो, बलात्कार करते हो, उनके घर दूकान जला देते हो, उन्हें सड़क पर ले आते हो, और इन सबके जिम्मेदार लोगो को राष्ट्रिय गौरव बनाकर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाते हो, इन्साफ के नाम पर मुस्लिमो को धमकाते हो और चुनाव के वक़्त लच्छेदार बाते कर उनके वोट हासिल करना चाहते हो  आप धन्य हो और साथ ही धन्य हैं वो लोग जो मुस्लिमो का सड़क पर बहता खून देखकर इस मुल्क कि तरक्की कि पराकाष्ठा देखते हैं धन्य हैं वो पुलिस और अदालते जिनके फैसले मजहब के आधार पर होते हैं और धन्य हैं वो हर एक आम आदमी जो इन्हे वोट डालता हैं

Aaj Ki Bat !

कई दिनों से देख रहा हूँ कि भाजपा समर्थक न जाने कहाँ कहाँ से उलटी सीधी पोस्ट उठा लाते हैं कि कोंग्रेस ने ये घोटाला किया मुलायम ने ये घोटाला किया ,माया ने ये घोटाला किया इस लिए आजक आप को भाजपा कि सूरत दिखा रहा हूँ।  नजर डालते हैं भाजपा के घोटाले की लिस्ट पर: 1. कारगिल ताबूत घोटाले 2. कारगिल उपकर दुरूपयोग घोटाला 3. दूरसंचार प्रमोद महाजन - घोटाले (रिलायंस) 4. अरुण शौरी निजी खिलाड़ियों को बेलआउट पैकेजयूटीआई घोटाले 5. साइबरस्पेस इन्फोसिस लिमिटेड घोटाले 6. पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी आवंटन घोटाले 7. जूदेव घोटाले 8. सेंटूर होटल में डील 9. दिल्ली भूमि आवंटन घोटाले 10. हुडको घोटाले 11. राजस्थान में Landscams (राजे) 12. बेल्लारी खनन और रेड्डी ब्रदर्स 13. मध्य प्रदेश में कुशाभाऊ Thackre ट्रस्ट घोटाले 14. कर्नाटक में भूमि आवंटन (येदियुरप्पा) 15. पंजाब रिश्वत मामले 16. उत्तराखंड पनबिजली घोटाले 17. छत्तीसगढ़ खानों में भूमि घोटाले 18. पुणे भूमि घोटाले (मुंबई भाजपा अध्यक्ष शामिल)नितिन गडकरी - 19. . उत्तराखंड में गैस आधारित पावर प्लांट घोटाले 20. फर्जी पायलट घोटाले :सुधांशु मित्तल और विजय कुमार मल्होत...

Aaj Ki Bat !

 चुनावों में इस बार कुल वोटर: 81.4करोड़  पुरुष: 42.6करोड़ महिला: 38.7करोड़  अन्य: 28,341 नए वोटर: 2.3 करोड़ केंद्रों की संख्या : 9,30,000

Aaj Ka Pegam 📣

Image

Aaj Ki Bat !

बाबरी मस्जिद की शहादत का जिक्र पहले जब भी आता था हमारा दिल दुख से भर जाता था और हम बड़े मलाल से मजाज़ सुल्तानपुरी साहब का शेर पढ़ के रह जाते थे - "अबरहा ढाता रहा तेरा मकां, तू चुप रहा । क्यों नही भेजा अबाबीलो का लश्कर ऐ ख़ुदा ॥" लेकिन जब से बाबरी को शहीद करने मे अगुवा रहे योगेन्द्र पाल और उनके दोस्त पूर्व शिवसेना युवा शाखा अध्यक्ष बलबीर सिंह जी की आपबीती पढ़ी तो ये सोच कर दिल को एक सुकून सा,मिल गया कि अल्लाह हम बन्दो से बेखबर नहीं वो दीन की भी हिफाज़त करता है और दीन वालों की भी, और अल्लाह जिसको जिस बात से चाहे हिदायत अता फरमा दे 6 दिसम्बर 1992 को बलबीर और योगेन्द्र ने बड़े जोश खरोश से मस्जिद की शहादत मे हिस्सा लिया था, फिर योगेंद्र ने बाबरी मस्जिद की दो ईंटें लाकर रखीं और माईक से एलान किया कि राम मन्दिर पर बने ढाँचे की ईंटें सौभाग्य से हमारे तकदीर में आ गयी हैं। सब हिन्दू भाई आकर उन पर पेशाब करें। फिर किया था, भीड लग गयी। हर कोई आता था और उन ईंटों पर हिकारत से पेशाब करता था। मस्जिद के मालिक को अपनी शान भी दिखानी थी। चार पाँच रोज़ के बाद योगेंद्र का दिमाग खराब हो गया। पागल होक...

Aaj Ki Bat !

बीजेपी और नरेन्द्र मोदी कि अंधभक्तों के पास इस सवाल का एक ही जवाब है और वो है "नमो नमो", "हर हर मोदी, घर घर मोदी" और "अबकी बार मोदी सरकार"! क्युकी ये लोग अंधभक्त है!  अगर अंधभक्त न होते तो अपनी पार्टी और नेता से ये ज़रूर पूछते कि जिस कांग्रेस और अशोक गहलोत के खिलाफ राजस्थान विधानसभा चुनावों के पहले आपने "ब्लैक पेपर" निकालकर 3.4 लाख करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया, उसी अशोक गहलोत को आप हाई कोर्ट में जाकर क्लीन चिट कैसे दे रहे हो? आपको ये 3,40,000,000000 0 रुपये "जीरो लोस" कैसे लग रहे है? आखिर आपके मुह पर इसमें से मुह बंद करने के लिए कितने करोड़ फेंके गए है? अगर ये लोग अंधभक्त न होते तो अपनी पार्टी से ये जरूर पूछते कि आपने जिस रोबर्ट वाड्रा और अशोक गहलोत को चुनावों के पहले कोसा और गलियां दी, उनके खिलाफ बहुमत कि सरकार बन जाने के इतने दिन बाद भी एक भी FIR क्यों नहीं दर्ज कि? अगर ये लोग अंधभक्त न होते तो बीजेपी से ये ज़रूर कहते कि सीखो अरविन्द से कुछ, जिसने अल्पमत कि सरकार होने के बाद भी शीला दीक्षित के खिलाफ तीन और केंद्र मंत्री वीरप्पा मोइली और ...

Aaj Ki Bat !

रिलायंस कि सहयोगी कंपनी बांग्लादेश को KG बेसिन से निकली गेस 2.3 डॉलर में बेच रही है, जबकि वही गेस रिलायंस हमारे ही देश को 8.2 डॉलर में बेच रही है, कैसे? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से ये सवाल पुछा है! ठीक यही सवाल कुछ दिनों पहले अरविन्द केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से पुछा था! मोदी जी को चिट्ठी भी लिखी थी! मगर मोदी जी में शायद इतनी हिम्मत नहीं है कि अपने आकाओं के खिलाफ मुह खोलने कि जुर्रत कर सकें! मोदी जी ने दो कदम आगे चल कर अम्बानी के दामाद सौरभ पटेल को ही गुजरात का तेल और ऊर्जा मंत्री बना डाला! जब इससे भी अम्बानी साहब खुश नहीं हुए तो गुजरात सरकार ने कांग्रेस से दो कदम आगे रखते हुए गेस के दाम 8 डॉलर से बढाकर 16 डॉलर करने कि सिफारिश कर दी! आखिर ऐसा क्यों है कि अरविन्द केजरीवाल के कारण गेस के दामों में बढ़ोतरी चुनाव आयोग ने रोकी इस पर अपने आप को जनता का सेवक कहने वाली बीजेपी ने दो शब्द भी नहीं बोले! मोदी जी महगाई पर बड़े बड़े लेक्चर सुनाते है, मगर मंहगाई का मूल कारण पता होने पर भी मुह में दही जमाये बेठे रहते है! क्यों?

Aaj Ki Bat !

कोबरपोस्ट की पड़ताल या दावा है कि इस झगड़े की बुनियाद मे 1949 की एक घटना है जब रामलला की मूर्ति को गुपचुप  तरीके से बाबरी मस्जिद मे स्थापित कर दिया गया था। इस घटना के चश्मदीद गवाह कोई और नहीं बल्कि रामजन्म भूमि आंदोलन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बी एल शर्मा प्रेम हैं। शर्मा का कहना है कहना है कि वो तब अयोध्या मिलिट्री पुलिस मे एक वारंट आफिसर के रूप मे तैनात थे। यह सब उनकी आँखों के सामने हुआ। तब अयोध्या के पुजारी रामचंद्र दास उनकी यूनिट मे बराबर आया जाया करते थे एक दिन राम चन्द्र दास ने उन्हे बताया कि रामलला अमुक दिन ऐसे प्रकट होंगे। तो वहाँ अपने साथियों को लेकर आना।  शर्मा के अनुसार रामलला का प्रकट होना कोई दैवीय चमत्कार नहीं था।

Hazrat Hafij Qari Saiyed Muhmmad Sikndar Miya Qadri jillani Misbahi Akbari

Image

Aaj Ki Bat !

गुजरात-विरोधी आंकडे देशद्रोही, गुजरात-विरोधी, कोमवादी, जातिवादी टाइम्स ऑफ इन्डीयाने आज सेकन्ड पेइज पर भयानक तथ्य उजागर कियेहैं, जरा देखें. 1. गुजरात में 0 से 6 साल के नोर्मल वेइट चील्ड्रन का प्रतिशत 43 हैं. अर्थात्, गुजरात के 57 फीसदी बच्चों का वजन नोर्मल नहीं है. देश में गुजरातका क्रम 15 है. पंजाब में यह 65 फीसदीहै. 2. देश के कोने कोने से लोग गुजरात रोजीरोटी के लिए आ रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि गुजरात भारतमाता की सेवा कर रहा है. गुजरात में शहरी क्षेत्रों में केझ्युअल वर्कर्स का एवरेज वेजीझ सिर्फ रू. 106 है. केरल में रू. 218 है. 3. गुजरात में स्कुल ड्रोपआउट रेट 58 फीसदी है. एक नागरिक को अपने जीवनकाल में शिक्षण के जितने साल प्राप्त होतेहैं, उसे स्कुल लाइफ एक्सपेक्टन्सी कहते हैं, जो गुजरात में 8.79 फीसदी है, केरल में 11.33 है. इस मामले में गुजरात का क्रम पूरे देश में 18वां है. 4. 2004 से 2012 के बीच गुजरात में गरीबी में 7.4 फीसदी कमी आई है. गुजरातकी तुलना में ओरीस्सा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, कर्णाटक, राजस्थान का परफोर्मन्स अच्छा है. 5. देश के मोस्ट पोल्युटेड...

Aaj Ki Bat !

कुछ दिन पहेले एक दुबे महाराज से पूछा.... दुबे जी आपकी कुल जनसंख्या-3.5% है फिर भी सरकार की हर उची पोस्ट पर शर्मा ,चतुर्वेदी ,दुबे, मिश्रा ही क्यों नजर आते है ..तो दुबे जी का कहेना था की ब्राम्हण पढ़ाई जादा करता है ....बकलोल ..तो क्या बाकि समाज के लोग पढाई के नाम पर गड्ढे खोद रहे है .....!! आइये नजर डाले इनके पदों पर ब्राहमणों की कुल जनसंख्या-3.5% =============== 1. मुख्य सचिव - 1/1 2. सचिव - 350/500 3. राज्य सचिव - 14/28 4. राज्यपाल - 17/26 5. न्यायधीश - 200/352 6. राजदूत - 92/158 7. उपकुलपति - 66/92 8. आई.ए.एस. - 2800/3800 8. आई.पी.एस. - 2050/3500 सरकारी सेवाओं में प्रतिशत: 1. ब्राह्मण - 70% 2. कायस्थ - 10% 3. मुस्लिम - 3% 4. ओबीसी -2% 5. एससी/एसटी - 4% 6. शेष जनता - 10% जरा आँकड़ों पर नजर डाले और सोचें कि आरक्षण किसे मिल रहा है?

Aaj Ki Bat !

तुम्हें बदला ही चाहिये न तो फिर हर शख्स तुमसे बदला ही लेगा अपने ऊपर किये हुऐ जुल्म का, सुनो कान खोलकर सुनो तथाकथित राष्ट्रवादी अमित शाहों, वसुंधरा राजों सुनो, तुमसे बदला लेगी जाकिया जाफरी किस तरह मारा था उसके पति को तुम्हारे गुंडों ने ? क्योंकि तुम्हें बदला चाहिये तो तुमसे बदला लेगा इशरत जहां, सोहराबुद्दीन, सादिक जमाल का परिवार तुमसे बदला लेगा जिन्हें तुमने आतंकवादी बताकर सड़कों पर उसकी लाशें बिछाईं थी, तुमसे बदला लेंगे वे परिवार जो तुम्हारी कथित राष्ट्रवाद की थोथरी सियासत की बली चढ़ें हैं, दीजिये बदला देखते हैं किस – किसका बदला चुकाते हैं आप अमित शाह जी, और वसुंधरा राजे तुम भी दे दो बदलो क्योंकि डीएसपी फूल मोहम्मद को जिंदा जलाकर शहीद बनाने वाले तुम्हारी पार्टी के ही गुंडे थे। जाओ तुम और जाकर कहो फूल मोहम्मद की मां से, उसके भाई से कि मैं खून के बदले खून देने आई हूं। कैसी अजीब विडंबना है कि गांधी की जमीन के ये गुंडे प्रतिशोध की ज्वाला में जल रहे हैं, उस गांधी की जिसने कहा था कि ‘आंख के बदले आंख और हाथ के बदले हाथ से तो सारा संसार अंधा और लूला हो जायेगा‘ उफ्फ याद आया गांधी के हत्यारे भला...

Aaj Ki Bat !

महारानी ने एक बात बोली,अमित शाह ने एक बात बोली और उसी तरह की बात इमरान मसूद ने बोली  लेकिन सज़ा सिर्फ इमरान मसूद को हुई हाँ बात और होती यदि इमरान मसूद की जगह कोई ''इन्दर मोहन'' होता  बात बहुत सारी हैं उदारहण बहुत सारे हैं इसलिए ज़बरदस्ती की ग़लतफ़हमी,भ्रम और खुशफहमी नहीं पालना चाहता ज़बरदस्ती के आडम्बर,पाखंड को आत्मसात नहीं करना चाहता  कितने लोगों को लगता है की भारत में ''कानून'' सबके के लिए बराबर है ????  कितनों लोगों को लगता है की भारत में ''न्याय'' सभी के साथ होता है ????

Aaj Ki Bat !

मानव इतिहास का अध्ययन करने से पता चलता है कि इस धरती पर ईश्वर ने अलग अलग जगह मानव नहीं बसाए अपितु एक ही मानव से सारा संसार फैला है। निम्नलिखित तथ्यों पर ध्यान दें, आपके अधिकांश संदेह खत्म हो जाएंगे। सारे मानव का मूलवंश एक ही पुरूष तक पहुंचता है, ईश्वर ने सर्वप्रथम विश्व के एक छोटे से कोने धरती पर मानव का एक जोड़ा पैदा किया जिनको मुस्लिम 'आदम' (अलेही सलाम) तथा 'हव्वा' कहते हैं. उन्हीं दोनों पति-पत्नी से मनुष्य की उत्पत्ति का आरम्भ हुआ जिनको हिन्दू मनु और शतरूपा कहते हैं तो क्रिस्चियन 'एडम' और 'ईव'. जिनका विस्तारपूर्वक उल्लेख पवित्र ग्रन्थ क़ुरआन(230-38) तथा भविष्य पुराण प्रतिसर्ग पर्व खण्ड 1 अध्याय 4 और बाइबल उत्पत्ति (2/6-25) और दूसरे अनेक ग्रन्थों में किया गया है। उनका जो धर्म था उसी को हम इस्लाम कहते हैं जो आज तक सुरक्षित है। ईश्वर ने मानव को संसार में बसाया तो अपने बसाने के उद्देश्य से अवगत कराने के लिए हर युग में मानव ही में से कुछ पवित्र लोगों का चयन किया ताकि वह मानव मार्गदर्शन कर सकें। वह हर देश और हर युग में भेजे गए, उनकी संख्या एक लाख चौबीस हज़ा...

Aaj Ki Bat !

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैद्धांतिक विचारक और द्वितीय सरसंघचालक एम एस गोलवलकर ने अपनी किताब "बंच ऑफ थाट्स" में स्वयंसेवकों के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये हैं :- (1) अशोक चक्र वाला तिरंगा नहीं बल्कि भगवा झंडा हमारा राष्ट्रध्वज है । (2) जमींदारी प्रथा और राजाओं के राज्यों को खत्म घोषित करना भयंकर भूल थी । (3) संसदीय जनतंत्र भारतीय जनमानस के लिए उचित नहीं है । (4) समाजवाद एक विदेशी विचारधारा है । (5) भारत का संविधान जहरीला बीज है । (6) सभी विधानसभाएँ और राज्य सरकारें समाप्त घोषित कर दी जानी चाहिये । (7) भारत की सरकार एकतंत्री ( तानाशाही) होनी चाहिये । (8) जब तक ईसाई-मुस्लिम हिन्दुत्व स्वीकार नहीं करते तब तक उनके साथ दुश्मन की तरह वार्ताव किया जाना चाहिये ।

Aaj Ki Bat !

क्रूर और कायर संघी तभी तक दहाड़ते हैं , जब तक सामने वाला विनम्र हो . इनसे सख्ती से पेश आओ . गाली का जवाब गाली और गोली का जवाब गोली से दो . सबको याद होगा , की इमर जेंसी में किस तरह जेल जाते ही सर संघ चालक दत्ता त्रय देवरस ने इंदिरा गांधी को लिखित माफ़ी नामा दे कर विनय पत्रिका भेजी थी . यह भी सभी को विदित है की १९४२ के भारत छोडो आन्दोलन के दौरान इन्होने किस तरह अंग्रेजों से मिल कर देश के साथ गद्द्दारी की . हिंसक व्यक्ति हमेशा डर पोक होता है . बिना सुरक्षा के लघु शंका भी नहीं जा सकता . ये देश के टुकड़े टुकड़े करें , इससे पहले इन पर क़ाबू पाओ Rajiv  सर ने लिखा है कथित राष्ट्रवादी पंगा ने लेवे , वो जलील करना जानते है, वह भी बेहोश करके ।।।।

Aaj Ki Bat !

ये है वरुण गाँधी की माता ....वही जिसका एक अंडा पर वो भी गन्दा ....अब माता जैसी पुत्र भी वैसा ..खैर ...ये मेंड़का गाँधी आपने ही जाल में फसी भी ऐसे ..जैसे जल बिन मछली .......अब कोई इस मेनका से पूछे इतना धन आया कहा से ? कही ये मेनका पशुओ की तस्करी तो नहीं करती ? इसकी तो जांच होनी चाहिए ...... नई दिल्ली. भले ही राजनीति में सोनिया गांधी अपनी देवरानी मेनका गांधी से ज्यादा ताकतवर हैं लेकिन संपत्ति के मामले में मेनका कुछ ज्यादा ही अमीर हैं. रायबरेली से पर्चा भरते हुए सोनिया गांधी ने हलफनामे में अपनी संपत्ति 9 करोड़ 29 लाख बताई है. दूसरी ओर आंवला से बीजेपी की प्रत्याशी मेनका गांधी के पास 37 करोड़ 41 लाख रुपए की संपत्ति है. सोनिया के पास 62 लाख रुपए के गहने हैं जबकि मेनका के पास 1 करोड़ 47 लाख रुपए के गहने हैं. घर के मामले में सोनिया के पास इटली में पैतृक घर है. इसकी कीमत 19 लाख रुपए है. दूसरी ओर मेनका गांधी के पास लगभग 7 करोड़ रुपए की कोठी है. इसके अलावा मेनका के पास 18 करोड़ की कमर्शियल बिल्डिंग है. हालांकि दोनों के पास खुद की कार नहीं है. मेनका की संपत्ति पर खुद उनके ही भाई वीएम सिंह ने सवाल उ...

Aaj Ki Bat !

कुछ गै़र-मुस्लिम की यह आम शिकायत हैं कि संसार भर में इस्लाम के माननेवालों की संख्या लाखों में नही होती यदि इस धर्म को बलपूर्वक नहीं फैलाया गया होता। निम्न बिन्दु इस तथ्य को स्पष्ट कर देंगे कि इस्लाम की सत्यता, दर्शन और तर्क ही हैं जिसके कारण वह पूरे विश्व में तीव्र गति से फैला न कि तलवार सें। मुसलमानों ने स्पेन पर लगभग 800 वर्ष शासन किया और वहॉ उन्होने कभी किसी को इस्लाम स्वीकार करने के लिए मज़बूर नही किया। बाद में र्इसार्इ धार्मिक योद्धा स्पेन आए और उन्होने मुसलमानों का सफाया कर दिया और वहॉ एक भी मुसलमान बाकी़ न रहा जो खुलेतौर पर अजा़न दें सके। - मुसलमान 1400 वर्ष तक अरब के शासक रहें। कुछ वर्षो तक वहॉ ब्रिटिश राज्य रहा और कुछ वर्षो तक फ्रांसीसियों ने शासन किया। कुल मिलाकर मुसलमानों ने वहॉ 1400 वर्ष तक शासन किया । आज भी वहॉ एक करोड़ चालीस लाख अरब नसली र्इसार्इहैं। यदि मुसलमानों नेतलवार का प्रयोग किया होता तो वहॉ एक भी अरब मूल का र्इसार्इ बाक़ीनही रहता। - मुसलमानों ने भारत परलगभग 1000 वर्ष शासन किया। यदि वे चाहते तो भारत के एक-एक गै़र-मुस्लिम को इस्लाम स्वीकार करने पर मज़बूर कर देते क्य...

Aaj Ki Bat !

काश Chanchal सर जैसे लोग भारत में और भी होते तो बात ही क्या थी --- ''कमबख्त की बदजुबानी देखिये , हजारों हजार साल की हमारी तमीज और तहजीब को ,जिस पर हमें नाज था उसने एक झटके में उसे तोड़ दिया . बाबरी मस्जिद . उसे ढहाने वाला कह रहा है -हम हिन्दुस्तान को झुकने नहीं देंगे ' .तुम्ही ने तो बार बार हिन्दुस्तान को झुकाया है . ४२ में अंग्रेजों का साथ देकर . ४८ में बापू की ह्त्या करके . ७५ में माफी नामा लिखकर . ९२ में बाबरी मस्जिद गिरा कर . तुम्हारे पास कोइ तारीख हो तो बताओ . जिस पर तुम्हे नाज हो ? गुजरात नरसंहार का कातिल लफ्फाजी करता है तो गुस्सा आता है . पर चुप हूँ . क्यों की इसका जवाब जनता देगी''

Aaj Ki Bat !

अमित शाह ने अपनी असल औकात दिखा दी है बिजनोर में एक भाषण देकर और ''बदला लेने की बात कहकर'' अमति शाह जाट समुदाय को संबोधित कर रहा था अमित सहा किससे बदला लेने की बात कह रहा है क्या यह बताने की ज़रूरत है ??? चुनाव आयोग,पुलिस ,प्रशासन ने इमरान मसूद को उसके आपत्तिजनक बयान पर बड़ी जल्दी और त्वरित कार्रवाही की करी थी याद रखियेगा भड़काऊ भाषण देने वाले व्यक्ति का नाम यहाँ आमित शाह है ''आमिर शेख'' नहीं हाँ नाम अगर ''आमिर शेख'' होता तो बात और थी आपको ज़बरदस्ती ''लोकतंत्र'' और 'कानून'' की डुगडुगी बजानी हो तो बजाते रहिये ,भ्रम और ग़लतफ़हमी का शिकार होना हो तो होते रहिये सच बात और कडवी बात और चुभने वाली बात तो यह है की दुनिया के सबसे तथाकथित ''लोकतान्त्रिक'' देश में नाम से ही सब कुछ तय किया जाता है अपराध एक जैसा लकिन अपराधी का नाम अलग अलग

Aaj Ki Bat !

जिस तरीके से आज अमित शाह और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा ने मुसलमानों को काटने और बदला लेने की धमकी दी है ..... इस धमकी को मुस्लिम नजर अंदाज़ ना करे  अपना और अपने घर परिवार का ख्याल रखे ...... और हमेशा सतर्क रहे 

Aaj Ki Bat !

ये कायर लोग आजकल गरीब ,निहत्थे ,कमजोर मुसलमानों को झुण्ड बना के मारने वाले सुरमा बन रहे है .... इन कायरो ने गुजरात में प्रशासन को साथ लेकर गीधडो की तरह झुण्ड बना कर निहत्थो की ह्त्या बलात्कार किये  मुजफ्फर नगर में इन कायरो ने उन मुसलमानों के घरो में आग लगाईं जो इन कायरो के पडोसी थे ..जिन गाव में दो चार घर मुसलमानों के थे ..वहा वहा इन हैवानो ने हैवानियत दिखाई .... गुजरात में कई ऐसे कायर भी थे जिन्होंने उस लड़की का भी बलात्कार किया जो इन्हें राखी बाँधती....इस कायराना हरकतों पर ये आज सुरमा बन रहे है ...... लेकिन ये कायर ये भूल रहे है की देश बहोत बड़ा है ..और देश में कई ऐसे शहर गाव मोहल्ले भी है जो मुस्लिम बहुल है ....जहा हिन्दू बड़े शांति से रहेता है ....... सुधर जाओ हैवानो ....अगर अबकी बार हैवानियत दिखाई तो शायद इस बार पूरा देश हैवानियत पर उतर आएगा .... क्यों की ..."आएगे तुम्हारे भी घर इस आग के जद में ...यहाँ सिर्फ हमारा ही मकान थोड़ी है ".... अब मुझे कहेगे की मै साम्प्रद्यिकता फैला रहा हु ... लेकिन इनके आकाओ के ये अनमोल वचन इनके लिए तो इश्वानी है ....

Aaj Ki Bat !

हिंदू मुस्लिम एकता को खंडित करने वाला हमारा प्रधानमंत्री नहीं हो सकता । अपने देश के इतिहास और भूगोल को ना जानने वाला हमारा परधन मंत्री नहीं हो सकता ! अपनी रैलियों में करोडों रूपये पानी की तरह बहाने वाला हमारा प्रधानमंत्री नहीं हो सकता । यूपी और बिहार के लोगों को दुश्मन समझने वाले ठाकरे से दोस्ती रखने वाला हमारा प्रधानमंत्री नहीं हो सकता । गरीबो के लिये 5 लाख मकान बनवाने का वादा करने के बाद एक भी मकान ना बनवाने वाला कौन सा C .M है हमारा प्रधानमंत्री नहीं हो सकता ।

Aaj Ki Bat !

देशभक्ति कि परिभाषा DEFENITION ? - भारत के भ्रष्ट मंत्री विदेशोँ मेँ खरबोँ रुपये जमा करे फिर भी देशभक्त, मुस्लिम भाई अरबोँ रुपये खाडी देशोँ GULF COUNTRY से भारत ले आये फिर भी देशद्रोही।

Aaj Ki Bat !

चुनाव का मौसम चल रहा है, हर उम्मीद वार वोटरों को लुभाने के लिय दिन रात एक कर रहा है पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है और वादों की बारिश हो रही है, हम अक्सर रोना रोते हैं कि हमारे नेता अच्छे नहीं हैं वो बेईमान हैं देश का पैसा नाजायज़ तरीकों से खाते हैं और अपनी जुम्मेदारी ईमानदारी से नहीं निभाते वगैरह वगैरह, देखा जाए तो वोटर भी इस सब के जुम्मेदार हैं, आज लोग जिस बुन्याद पर अपने लीडर चुन रहे हैं वो बुन्याद ही गलत है आज लोग अपना लीडर पक्षपात की बुन्याद पर चुनते हैं जिससे उनको जाति लाभ मिलने की उम्मीद हो या उम्मीद वार उनके धर्म जाति या शहर का रहने वाला हो वगैरह, लोकतंत्र में इससे बड़ी गलती नहीं हो सकती. दूसरी तरफ वो लोग हैं जो वोट डालते ही नहीं वो भी इसके जुम्मेदार हैं क्यों कि वो सही उम्मीद वार को ना चुन कर गलत को आगे बढ़ने का मौका दे रहे होते हैं, बुराई इसलिए नहीं बढ़ रही कि बुरे लोग ज्यादा हैं बल्कि बुराई इसलिए बढ़ रही है क्यों कि अच्छे लोग खामोश हैं, वोट देना एक बड़ी जुम्मेदारी है जब हम सब अपनी इस जुम्मेदारी को सही अदा करेंगे तो हमारे नेता अपने आप सही हो जाएँगे, सबसे पहली जुम्मेदारी तो यही है ...

Aaj Ki Bat !

वाह रे संघियों !! तुम्हारा मुस्लिम प्रेम !!! मुसलमानों के खिलाफ १५० से ज़्यादा अतिवादी और आतंकवादी संगठन चलाने वाले राष्ट्रीय सूअर संघ के नेताओं की लड़कियों से जिस किसी मुस्लिम लड़के की शादी हुई उसकी किस्मत दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर गई.... इसे क्या कहें ?? मुस्लिम दामादों से इतना प्रेम कि उनकी तरक्की के लिए यह लोग दिन रात एक कर रहे हैं .......... मुझे तो उन लोगों पर बड़ी हैरत होती है जो इन संघियों के झांसे में आकर मुल्क की शान्ति को ठिकाने लगाने में लग जाते हैं.....जब्कि भोले भले हिन्दुओं को भड़काने वाले इन संघी सूअरों की बहन बेटियां खुद मुसलमानों के घरों की ज़ीनत बनी हुई हैं.. उदहारण देखें : - १- मुख़्तार अब्बास नकवी के घर में राष्ट्रीय सूअर संघ के पूर्व संघ संचालक प्रो राजेन्द्र सिंह की भतीजी.......राजेन्द्र सिंह ने खुद अपने इस मुस्लिम दामाद को भाजपा में स्थापित कराने और सांसद बनवाने की आधारशिला रखने की कोई कसर नहीं छोड़ी । २- भाजपा सांसद शहनवाज हुसैन ने एक ब्र्राम्हण लड़की को भगाकर शादी कर ली। वोह लड़की भी मुसलमान हो गई, अब भाजपा में शहनवाज हुसैन की तरक्की दिन दुगनी-रात चैगुनी हुई। और व...

Aaj Ki Bat !

महारानी ने एक बात बोली,अमित शाह ने एक बात बोली और उसी तरह की बात इमरान मसूद ने बोली  लेकिन सज़ा सिर्फ इमरान मसूद को हुई हाँ बात और होती यदि इमरान मसूद की जगह कोई ''इन्दर मोहन'' होता  बात बहुत सारी हैं उदारहण बहुत सारे हैं इसलिए ज़बरदस्ती की ग़लतफ़हमी,भ्रम और खुशफहमी नहीं पालना चाहता ज़बरदस्ती के आडम्बर,पाखंड को आत्मसात नहीं करना चाहता  कितने लोगों को लगता है की भारत में ''कानून'' सबके के लिए बराबर है ????  कितनों लोगों को लगता है की भारत में ''न्याय'' सभी के साथ होता है ????

Aaj Ki Bat !

गूगल के कुछ रंग अगर आप समलेगिक टाइप करेगे तो भाजपा के बड़े नेता राघव जी का चित्र आप के सामने आयेगा अगर आप दंगाई टाइप करते हैं तो भाजपा और संघ के दंगाई चहरे दिखाई देगे अगर आप कुपोषित टाइप करते हो तो भाजपा शासित प्रदेश और उनके मुखिया दिखाई देगे अगर आप मोस्ट हेटेड परसन टाइप करते हैं तो मोदी दिखाई देगा भाजपा का पी ऍम इन वोटिंग अगर आप फेकू टाइप करते हो तो मोदी दिखाई देगा अगर आप कमयुन्ल ट्रेरिस्ट टाइप करते हो तो भाजपा और संघी दिखाई देगे ऐसे बहुत से उदहारण हैं खाजपाई के लिए..!! Admin 02

Aaj Ki Bat !

A) कुछ"मानसिक रूप से बिमार लोग"बोलते है मुस्लिम की बजे भारत देश आगे नहीं आ रहा है!!! 1) लेकिन आप बताओ, भाजप -कोंग्रेस दोनों में 6% नेता bhi Muslim nahi hai. 2) जिसने भाजप - कोंग्रेस में रहकर कौभांड किये, 3% नेता bhi Muslim nahi hai. 3) जो देश के पैसे स्विस बेंक में ले गए वो भी 2% bhi Muslim nahi hai. 4) गुजरात और पुरे भारत में करोडो का ब्लेक मनी का हवाला करते है 3% bhi Muslim nahi hai., हवाला-आन्गदिया कंपनी का लिस्ट देख लो। अब बताओ भारत देश आगे नहीं आ रहा है उसमे किस का दोष है???? B.) What Muslims gave to India? 1. Lal Quila [The symbol of Authority - platformfor Freedom speech] 2. Qutub Minar [Symbol of Delhi] 3. Tajmahal [Symbol of India] Three Million out of 6 million visitors visit India for Tajmahal, Tourism contributes more than 6% of GDP [120 Billion $ as compared to 150Billion $ Income Tax collection per year from Whole India] Not to forget every single historical city has tourist places in form of Forts, Masajid, Sarai, Minars, Gates etc; Yet it is asked What Muslims...

Aaj Ki Bat !

ये पोस्ट दोगले और दोहरी मानसिकता वालो के लिये है..ना की किसी धर्म के लिये ... =============== ¬============== १) अगर कोई चोर मुस्लिम निकला तो दोहरी मानसिकता :- मुस्लिम सब चोर है इस्लाम यही सिखाता है और फिर शुरू गन्दी गन्दी गालिया ... २) अगर कोई हिन्दू चोर निकला तो दोगली मानसिकता :- चोरो का कोई धर्म नहीं होता ३) कोई मुस्लिम बलात्कारी पकड़ा गया तो दोहरी मानसिकता:- ये हरामी मुस्लिम का यही धर्म है इस्लाम में यही सब बताया जाता है इन मुल्लो को काट दोऔर आगे शुरू फिर गंदी गंदी गालिया ४) अगर कोई बलात्कारी हिन्दू हो तो दोगली मानसिकता:- बलात्कारियो का कोई धर्म नहीं होता ५) अगर देश में कही ब्लास्ट हुवा तो दोहरी मानसिकता:- ये मुल्लो का काम है ये कट्वे जिस देश में रहेते उसमे ही छेद करते ये इस्लाम की शिक्षा है फिर गन्दी गंदी गालिया ६:-ब्लास्ट करने वाला भगवा आतंकी निकला दोगली मानसिकता:-आतंकव ¬ादियो का कोई धर्म नहीं होता ७)अब तक तो कोई मुस्लिम जो देश के उच्चतम पद पे रहेके देश की खुफिया जानकारी पडोसी मुल्क को नहीं बेचा... दोहरी मानसिकता :-फिर भी मुसलमान गद्दार मुल्ला को भागो कट्वो को काटो मारो इनके घर जल...

Aaj Ki Bat !

कहते हैं अयोध्या में राम जन्में।  वहीं खेले-कूदे बड़े हुए। बनवास भेजे गए। लौट कर आए तो वहाँ राज भी किया। उनकी जिंदगी के हर पल को याद करने के लिए एक मंदिर बनाया गया। जहाँ खेले, वहाँ गुलेला मंदिर है। जहाँ पढ़ाई की वहाँ वशिष्ठ मंदिर हैं। जहाँ बैठकर राज किया वहाँ मंदिर है। जहाँ खाना खाया वहाँ सीता रसोई है। जहाँ भरत रहे वहाँ मंदिर है। हनुमान मंदिर है। कोप भवन है। सुमित्रा मंदिर है। दशरथ भवन है। ऐसे कई सुंदर मंदिर हैं और इन सबकी उम्र 400-500 साल है। यानी ये मंदिर तब बने जब हिंदुस्तान पर मुगल या मुसलमानों का राज रहा।अजीब है न! कैसे बनने दिए होंगे मुसलमानों ने ये मंदिर...! उन्हें तो मंदिर तोड़ने के लिए याद किया जाता है। उनके रहते एक पूरा शहर मंदिरों में तब्दील होता रहा और उन्होंने कुछ नहीं किया? कैसे अताताई थे वे, जो मंदिरों के लिए जमीन दे रहे थे। शायद वे लोग झूठे होंगे जो बताते हैं कि जहाँ गुलेला मंदिर बनना था उसके लिए जमीन मुसलमान शासकों ने ही दी। दिगंबर अखाड़े में रखा वह दस्तावेज भी गलत ही होगा जिसमें लिखा है कि मुसलमान राजाओं ने मंदिरों के बनाने के लिए 500 बीघा जमीन दी। निर्मोही अखाड़े...

Aaj Ki bat !

वोट कि शरई हैसियत ? वोट की मुखतलिफ हैसियते बनती है ? (1) शहादत और गवाही करना (2) शफाअत करना (3) वकालत करना (4) मशवरा देना ! इन सबका मतलब एक ही है! बुनियादी तौर पर वोट कि हैसियत शहादत और गवाही कि है! इसलिये वोट देने का मतलब इस बात की शहादत देना है कि हम जिस उम्मीदवार को वोट दे रहे है वह हमारी जनकारी मे कौम व मिल्लत का खैर खोअह और कौम की खिदमत करने और उसकी नुमायनदगी की सलाहियत मे वह दुसरे उम्मीदवार से बेहतर है ? वह कौम कि सारी ज़िम्मेदारी को निभाने कि सलाहियत रखता है और इसमे वह अमानत व दयानतदार भी है!  अब अगर वोट देने वाले ने सबकुछ जानने के बवाजूद किसी न अहेल को वोट दिया हलाकि उससे बेहतर उम्मीदवार मौजूद था फिर भी अपने ताल्लुक़ात अपनी बिरादरी अपनी रिशतेदारी या और किसी बिना पर गद्दार, ज़ालिम, क़ातिल,और ना अहेल उम्मीदवार को वोट दिया तो दोस्तो यह झूटी गवाही हो गयी ? जो गुनाहे क़बीरा और दुनिया वा अखीरत के लिये बवाले जान है! अब अगर हमने ईमानदार उम्मीदवार की सिफारिश कि है तो इस पर हमे सवाब मिलेगा और अगर जानबूझ कर हमने किसी गलत ना अहेल ज़ालिम उम्मीदवार को वोट दिया तो यह बुरी सिफारिश हो गयी और इस प...