Aaj Ki Bat !


कोबरपोस्ट की पड़ताल या दावा है कि इस झगड़े की बुनियाद मे 1949 की एक घटना है जब रामलला की मूर्ति को गुपचुप 

तरीके से बाबरी मस्जिद मे स्थापित कर दिया गया था। इस घटना के चश्मदीद गवाह कोई और नहीं बल्कि रामजन्म भूमि

आंदोलन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बी एल शर्मा प्रेम हैं। शर्मा का कहना है कहना है कि वो तब अयोध्या मिलिट्री

पुलिस मे एक वारंट आफिसर के रूप मे तैनात थे। यह सब उनकी आँखों के सामने हुआ। तब अयोध्या के पुजारी रामचंद्र दास उनकी यूनिट मे बराबर आया जाया करते थे एक दिन राम चन्द्र दास ने उन्हे बताया कि रामलला अमुक दिन ऐसे प्रकट होंगे। तो वहाँ अपने साथियों को लेकर आना। 

शर्मा के अनुसार रामलला का प्रकट होना कोई दैवीय चमत्कार नहीं था।



Comments

Popular posts from this blog

Zakat , زکاة

قبورمسلمین کی توہین کی بِنا پر وہابیوں کی سرکوبی

تراویح ، رمضان ، Ramzan, Taravih