Aaj Ki Bat !

आज अमर उजाला मे सामाजिक कार्यकर्ता और आईआईटी, दिल्ली से संबद्ध रितिका खेड़ा जी का आलेख छपा है, रितिका जी ने बताया कि गुजरात हमेशा से एक अग्रणी राज्य रहा है, और गुजरात का विकास मोदी युग की देन नहीं, बल्कि 80 के अंत और 90 के दशक मे कॉन्ग्रेस की सरकारों के समय ही गुजरात का विकास चरम पर था ॥
लेखिका का बचपन और युवावस्था के आरंभिक वर्ष गुजरात मे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए खुले और स्त्रियों के लिए अति सुरक्षित माहौल मे गुजरा .... 
स्पष्ट है तब कोई "मोदी राज" नही था ।
गुजरात की एक बड़ी दौलत साम्प्रदायिक सौहार्द भी थी जो सौहार्द 2002 के बाद लोगों मे बाकी नहीं रहा
इसी परिप्रेक्ष्य मे उमा भारती जी का "विनाश पुरुष" वाला बयान सुनिए और बताइए कि बीते 12 सालों मे गुजरात ने कुछ पाया है या केवल खोया ही खोया है ???

Comments

Popular posts from this blog

Zakat , زکاة

تراویح ، رمضان ، Ramzan, Taravih

زکاة - zakat