Aaj Ki Bat !


कांग्रेस 

आज़ादी के बाद से सत्ता में रही, इसकी नाक के निचे मुस्लिम विरोधी विचारधारा अपनी व्यापकता को बढाती रही, इस विचारधारा ने दंगे करवाये, मुस्लिमो का कत्ले आम किया, मुस्लिमो को बर्बाद कर दिया, और कांग्रेस के नेता मुस्लिमो कि जली हुई बस्तियों में घड़ियाली आंसू बहाने से ज्यादा कुछ नहीं कर पाये, कहाँ से शुरू करू और कहाँ ख़त्म, बीजेपी खुलकर मुस्लिमो का विरोध करने पर भी उतना नुक्सान नहीं कर पाई हैं जितना कांग्रेस ने छिप कर मुस्लिमो को नुक्सान पहुँचाया हैं, 

जो मुस्लिम मोदी को रोकने के लिए कांग्रेस का साथ देने कि कह रहे हैं क्या वो बता सकते हैं के कांग्रेस किस तरह से बीजेपी से कम हैं खासतौर से मुस्लिमो के मुआमले में 

अंध विशवास ने ही आज मुस्लिमो कि हालत ये कर दी हैं सोचसमझ कर वोट दे

Comments

Popular posts from this blog

Zakat , زکاة

تراویح ، رمضان ، Ramzan, Taravih

زکاة - zakat