Aaj Ki Bat !
रिलायंस कि सहयोगी कंपनी बांग्लादेश को KG बेसिन से निकली गेस 2.3 डॉलर में बेच रही है, जबकि वही गेस रिलायंस हमारे ही देश को 8.2 डॉलर में बेच रही है, कैसे? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से ये सवाल पुछा है!
ठीक यही सवाल कुछ दिनों पहले अरविन्द केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से पुछा था! मोदी जी को चिट्ठी भी लिखी थी! मगर मोदी जी में शायद इतनी हिम्मत नहीं है कि अपने आकाओं के खिलाफ मुह खोलने कि जुर्रत कर सकें! मोदी जी ने दो कदम आगे चल कर अम्बानी के दामाद सौरभ पटेल को ही गुजरात का तेल और ऊर्जा मंत्री बना डाला!
जब इससे भी अम्बानी साहब खुश नहीं हुए तो गुजरात सरकार ने कांग्रेस से दो कदम आगे रखते हुए गेस के दाम 8 डॉलर से बढाकर 16 डॉलर करने कि सिफारिश कर दी!
आखिर ऐसा क्यों है कि अरविन्द केजरीवाल के कारण गेस के दामों में बढ़ोतरी चुनाव आयोग ने रोकी इस पर अपने आप को जनता का सेवक कहने वाली बीजेपी ने दो शब्द भी नहीं बोले! मोदी जी महगाई पर बड़े बड़े लेक्चर सुनाते है, मगर मंहगाई का मूल कारण पता होने पर भी मुह में दही जमाये बेठे रहते है! क्यों?
ठीक यही सवाल कुछ दिनों पहले अरविन्द केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से पुछा था! मोदी जी को चिट्ठी भी लिखी थी! मगर मोदी जी में शायद इतनी हिम्मत नहीं है कि अपने आकाओं के खिलाफ मुह खोलने कि जुर्रत कर सकें! मोदी जी ने दो कदम आगे चल कर अम्बानी के दामाद सौरभ पटेल को ही गुजरात का तेल और ऊर्जा मंत्री बना डाला!
जब इससे भी अम्बानी साहब खुश नहीं हुए तो गुजरात सरकार ने कांग्रेस से दो कदम आगे रखते हुए गेस के दाम 8 डॉलर से बढाकर 16 डॉलर करने कि सिफारिश कर दी!
आखिर ऐसा क्यों है कि अरविन्द केजरीवाल के कारण गेस के दामों में बढ़ोतरी चुनाव आयोग ने रोकी इस पर अपने आप को जनता का सेवक कहने वाली बीजेपी ने दो शब्द भी नहीं बोले! मोदी जी महगाई पर बड़े बड़े लेक्चर सुनाते है, मगर मंहगाई का मूल कारण पता होने पर भी मुह में दही जमाये बेठे रहते है! क्यों?
Comments
Post a Comment