Aaj Ki Bat !

कहेते है गुजरात में मुस्लिम सुरक्षित है .....सुरक्षित नहीं दहेशत में है 
==========================

राजकोट. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने चुनावी मौसम में मुसलमानों को निशाना बनाया है। तोगड़िया ने मुसलमानों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे हिंदू बहुल इलाकों से घर खाली करें। गुजरात के भावनगर में तोगड़िया ने शनिवार रात को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक मुस्लिम बिजनेसमैन के घर के बाहर हंगामा भी किया। 

इस मुस्लिम बिजनेसमैन ने हिंदू बहुल क्षेत्र में हाल ही में घर खरीदा है। वीएचपी और बजरंग दल ऐसे सौदों का विरोध कर रहे हैं। तोगड़िया ने मुस्लिम बिजनेसमैन को 48 घंटों के भीतर खाली करने की धमकी दी और कहा यदि ऐसा नहीं किया गया तो उनके दफ्तर पर पत्थर, टायर और टमाटरों से हमला किया जाएगा। तोगड़िया ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस घर को अपने कब्जे में ले लें और इस पर बजरंग दल का बोर्ड टांग दें। गुजरात की यह इस घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कौमी एकता पार्टी के नेता अफजाल अंसारी ने कहा है कि मोदी के राज में मुसलमान सुरक्षित रहेंगे। 

तोगड़िया ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'हिंदू क्षेत्रों में मुसलमानों को संपत्ति खरीदने से रोका जाना चाहिए। इसके लिए दो तरीके हैं, पहला ये कि राज्य सरकार पर दवाब बनाया जाए कि वह डिस्टर्ब एरिया एक्ट बनाकर ऐसे सौदों पर प्रतिबंध लगाए औऱ दूसरा ऐसे घरों पर (मुस्लिमों द्वारा खरीदे गए) कब्जा कर लिया जाए और फिर सालों-साल कानूनी लड़ाई लड़ी जाए। कर लिया जाए और फिर सालों-साल कानूनी लड़ाई लड़ी जाए।

Comments

Popular posts from this blog

گائے کی قربانی شعار اسلام ہے