Aaj Ki Bat !

आप सड़क से लेकर संसद तक मुस्लिमो का विरोध करते हो, मुस्लिम मोहल्ले में एक नाली भी बने तो आप उसे मुस्लिम तुष्टिकरण कि पराकाष्ठा बताकर आसमान सर पे उठा लेते हो, आप विभिन्न संघठनो के जरिये आम जनता को देश के गद्दार के रूप में मुस्लिमो को ठहराते हो, आप समाज में दंगो का जहर फैलाकर मुस्लिमो को क़त्ल करते हो, बलात्कार करते हो, उनके घर दूकान जला देते हो, उन्हें सड़क पर ले आते हो, और इन सबके जिम्मेदार लोगो को राष्ट्रिय गौरव बनाकर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाते हो, इन्साफ के नाम पर मुस्लिमो को धमकाते हो और चुनाव के वक़्त लच्छेदार बाते कर उनके वोट हासिल करना चाहते हो 

आप धन्य हो और साथ ही धन्य हैं वो लोग जो मुस्लिमो का सड़क पर बहता खून देखकर इस मुल्क कि तरक्की कि पराकाष्ठा देखते हैं धन्य हैं वो पुलिस और अदालते जिनके फैसले मजहब के आधार पर होते हैं और धन्य हैं वो हर एक आम आदमी जो इन्हे वोट डालता हैं

Comments

Popular posts from this blog

گائے کی قربانی شعار اسلام ہے