Aaj Ki Bat !

80 सीटें हैं लोकसभा की उत्तर प्रदेश में लेकिन भाजपा को एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं मिला इन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिये, और आप कह रहे हैं भाजपा विरोधी नहीं है, आखिर कैसे ? जवाब दीजिये तथाकथित भाजपाईयों, राष्ट्रावादियों, हिदुत्व के ठेकेदारों जवाब दो जिस प्रदेश में 18 प्रतिशत मुस्लिम आबादी हो वहां पर भी भाजपा ने किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देकर किसका विरोध किया है ? जो पार्टी देश के संसाधनों, देश की राजनीति में मुस्लिमों को हिस्सेदार ही न मानती हों वह केवल मुस्लिम विरोधी नहीं बल्कि देश विरोधी है। और शाहिद सिद्दीकी, जफर सुरेश वाला, फर्जी मौलाना सुहेब कासमी कहते हैं कि भाजपा मुस्लिम विरोधी नहीं, जरा उनसे कोई मालूम करे जिसने मुसलमानों को हिस्सेदार ही न माना हो वह आखिर किसकी विरोधी है ? और मीडिया वालो तुम दाढ़ी टोपियों, वालों से तो मालूम कर रहे हो कि तुम भाजपा को वोट क्यों नहीं देते, कभी भाजपा के तथाकथित राष्ट्रवादियों से भी मालूम करते हो कि तुमने मुस्लिमो को चुनाव में उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया। लानत है तुम्हारी ऐसी गटर छाप मानसिकता पर, कायर हो तुम जो नौकरी के छिन जाने की वजह से सच्चाई का गला घोंट रहे हैं। सुनो कान खोलकर सुनो
आज थम गया प्रचार
अब मिलेंगे भाई चार
एनडीए होगा बेकार
नहीं बनती मोदी सरकार

Comments

Popular posts from this blog

گائے کی قربانی شعار اسلام ہے