Aaj Ki Bat !

यह बात कितने लोग जानते हैं ?????
यह नारा जो अक्सर आपको पुलिस और सेना के लोगों के बीच सुनायी देता है ''जय हिन्द'' किसने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को दिया था ??????
क्या जानते हैं आप ??????
''जय हिन्द'' का यह नारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को किसी और ने नहीं बल्कि आबिद हसन सफरानी ने दिया था
आबिद हसन सफरानी की मुलाकात नेताजी से जर्मनी में हुई थी आबिद हसन सफरानी जर्मनी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और वहीं उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर आजाद हिन्द फ़ौज ज्वाइन की थी
बाद में चलकर आबिद हसन सफरानी नेताजी के पर्सनल सेक्रेटरी भी बने थे और आबिद हसन सर्फानी आजाद हिन्द फ़ौज में मेजर थे
और उन्होंने अपने नाम आबिद हसन के आगे ''सफरानी'' शब्द इसलिए जोड़ा था ताकि हिन्दू मुस्लिम एक साथ मिलकर अंग्रेजों को भारत से खदेड़ सकें सफरानी का मतलब होता है ''भगवा''
विडम्बना देखिये आज़ादी की लडाई के दौरान अंग्रेजों की गुलामी करने वाले और लिख लिख क्र माफ़ी मांगने वाले आरएसएस,बीजेपी ने नेताजी जी को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर ''हिंदुत्व'' का समर्थक और वाहक घोषित कर रखा है
अब ज़रा बताईये तो क्या किसी के वफादारी उसके धर्म या जात के आधार पर तय की जा सकती है ??????

Comments

Popular posts from this blog

Zakat , زکاة

قبورمسلمین کی توہین کی بِنا پر وہابیوں کی سرکوبی

تراویح ، رمضان ، Ramzan, Taravih