Aaj Ki Bat !


विष्णु गुप्ता जैसे टुच्चे और सड़क छाप गुंडों को जब आरएसएस और भाजपा का समर्थन मिलता हैं तब ये कभी प्रशांत भूषण जैसे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील की ऑफिस में गुस्स कर मारपीट करते हैं, कभी संसद में गुसने की कोशिश करते हैं और कभी किसी पर भी स्याही फेंक देते हैं ....फिर कुछ नहीं होता इनका .....क्योंकि देश का क़ानून जनभावनाओ को देख कर फैसला करता हैं और पुलिस इनसे डरती हैं....अगर इन टुच्चो की जगह कोई मुसलमान लड़का होता तो अब तक आतंकवादी घोषित कर फांसी पर लटका देता इस देश की नपुसंक कानून वयवस्था...

इनके इरादे और सोच देखिये....इनको खुद के बाप का तो सहीं ढंग से पता नहीं हैं लेकिन मुसलमानों को बाबर और औरंगजेब की औलादे और न जाने क्या क्या कहते हैं...अरे सुवर अपनी फेसबुक वाल पर फोटो एडिट कर के लगा देने और गालिया लिख देने से कोई बहादुर नहीं बन जाता ....बेटा जितना समर्थन तुम जैसे टुच्चो को मिला हुआ उसका आधा समर्थन भी इस देश के मुस्लिम युवाओं को मिल जाए तो तुम फेसबुक पर तो क्या सपनो में भी मुस्लिमो को गालिया देने से पहले पतलून आगे से गीली और पीछे से पीली कर दो...

अगर इस देश में शान्ति बनाये रखनी हैं और हिन्दू मुस्लिम के बीच सदियों से चली आ रही गंगा जमुनी तहज़ीब को जिन्दा रखना हैं तो इस देश के बहुसंख्यक समाज को ऐसे गुंडों का बहिष्कार करना पड़ेगा....

Comments

Popular posts from this blog

گائے کی قربانی شعار اسلام ہے