Aaj Ki Bat !

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैद्धांतिक विचारक और द्वितीय सरसंघचालक एम एस गोलवलकर ने अपनी किताब "बंच ऑफ थाट्स" में स्वयंसेवकों के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये हैं :- (1) अशोक चक्र वाला तिरंगा नहीं बल्कि भगवा झंडा हमारा राष्ट्रध्वज है । (2) जमींदारी प्रथा और राजाओं के राज्यों को खत्म घोषित करना भयंकर भूल थी । (3) संसदीय जनतंत्र भारतीय जनमानस के लिए उचित नहीं है । (4) समाजवाद एक विदेशी विचारधारा है । (5) भारत का संविधान जहरीला बीज है । (6) सभी विधानसभाएँ और राज्य सरकारें समाप्त घोषित कर दी जानी चाहिये । (7) भारत की सरकार एकतंत्री ( तानाशाही) होनी चाहिये । (8) जब तक ईसाई-मुस्लिम हिन्दुत्व स्वीकार नहीं करते तब तक उनके साथ दुश्मन की तरह वार्ताव किया जाना चाहिये ।

Comments

Popular posts from this blog

تراویح ، رمضان ، Ramzan, Taravih

جس کا کوئی پیر نہیں ، اس کا پیر شیطان ہے کا صحیح مفہوم کیا ہے؟

Hazrat Khwaja Hasan al-Basri rahmatullāhi alaihi :